scorecardresearch
 

हिना खान को ऑफर हुआ था नागिन 4, शो न करने का नहीं अफसोस

हिना खान ने कहा कि नागिन 4 में काम करने का ऑफर मुझे मिला था लेकिन उस वक्त बात नहीं बन पाई थी, जिसके चलते मैंने शो करने से मना कर दिया था.

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

Advertisement

टीवी इंडस्ट्री में धमाल मचा चुकीं हिना खान हमेशा चर्चा में ही रहती हैं. कोरोना वायरस के खौफ के दौरान वे भी सोशल मीडिया पर एक्टिव हैं. इस बीच उन्होंने खुलासा किया है कि आखिर उन्होंने टीवी के बड़े शो नागिन 4 का ऑफर क्यों छोड़ा था.

पिंकविला से बातचीत के दौरान हिना खान ने कहा कि नागिन 4 में काम करने का ऑफर मुझे मिला था लेकिन उस वक्त बात नहीं बन पाई थी, जिसके चलते मैंने शो करने से मना कर दिया था. हिना साथ ही यह भी कहा कि मुझे अपने 11 साल के करियर में कई सारे ऑफर मिले हैं. कई उतार-चढ़ाव देखे. कई बार चाहते हुए भी आप किसी शो में काम नहीं कर पाते.

नागिन में आगे काम करने को लेकर क्या कहा?

हिना का कहना है कि नागिन में भले ही मैंने काम नहीं किया लेकिन मुझे इसका कोई अफसोस नहीं है. हालांकि, साथ ही उन्होंने यह भी जोड़ा कि अगर उन्हें नागिन के अगले सीजन यानी नागिन 5 करने में काम करने का मौका मिलेगा तो वह इसे जरूर करना चाहेंगी.

Advertisement

कोरोना: लॉकडाउन में हेमा की मंदिर-मस्जिद से गुहार, गरीबों का बनें सहारा

कोरोना: ब्रिटेन में भी बजी ताली-थाली, हैरी पॉटर स्टार एमा वॉटसन ने शेयर किया Video

बता दें कि हिना खान इससे पहले टीवी शो कसौटी जिंदगी के पार्ट टू में नजर आई थीं. उसमें उन्होंने कोमोलिका का कैरेक्टर प्ले किया था, जिसे दर्शकों ने खासा पसंद किया था.

यही नहीं उनकी इस साल फरवरी में एक फिल्म भी बड़े पर्दे पर आई थी. इस डेब्यू फिल्म हैक्ड में भी उनके काम की लोगों ने तारीफ की थी.

टीवी स्टार्स के लिए क्यों है खास नागिन

बता दें कि कलर्स पर आने वाले शो में नागिन का अपना एक खास ही मुकाम है. एकता कपूर का यह सुपरनेचुरल शो, दर्शक सालों से पसंद करते आ रहे हैं. इसमें टीवी की दुनिया के कई बड़े स्टार्स हिस्सा ले चुके हैं. नागिन 4 में अभी निया शर्मा, रश्मि देसाई, अनिता हसनंदानी जैसे फेमस स्टार्स हैं. बिग बॉस 13 के घर से निकलने के बाद रश्मि देसाई इस लिस्ट में जुड़ने वाला बड़ा नाम है. इसे एकता कपूर का टॉप शो माना जाता है.

Advertisement
Advertisement