scorecardresearch
 

जब बॉलीवुड में रखा टीवी की बहुओं ने कदम, बोल्डनेस बढ़ी पर नहीं मिली शोहरत

इस फिल्म में हिना ने काफी बोल्ड सीन दिए हैं. हिना का स्टाइल स्टेटमेंट भी काबिल-ए-तारीफ है. देखना होगा कि इस फिल्म से हिना को शोहरत मिलती है या नहीं.

Advertisement
X
हिना खान और आमना शरीफ
हिना खान और आमना शरीफ

Advertisement

टीवी एक्ट्रेस हिना खान बॉलीवुड में कदम रखने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनकी फिल्म हैक्ड आज यानी 7 फरवरी को रिलीज हो गई है. ये रिश्ता क्या कहलाता है सीरियल से पॉपुलर हुईं हिना खान बड़ा नाम बन चुकी हैं. फिल्म हैक्ड में हिना ग्लैमरस अवतार में नजर आएंगी. मूवी के गाने और ट्रेलर में हिना खान का बोल्ड अवतार देखने को मिला है.

टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है में हिना खान ने बहू बनकर सभी का दिल जीत लिया था. उनकी एक्टिंग को काफी सराहना मिली. इसके बाद हिना बिग बॉस में नजर आईं. यहां हिना खान अपनी बहू वाली इमेज को तोड़कर ग्लैमरस डीवा बनकर उभरी. बिग बॉस के घर में हिना खान का स्टाइल स्टेटमेंट देखने लायक था. इसके बाद हिना कसौटी जिंदगी 2 में नजर आईं. यहां हिना ने अपने लटके-झटके दिखाए पर अपनी छाप नहीं छोड़ पाईं. अब हिना बॉलीवुड में जलवा बिखरेने वाली हैं.

Advertisement

हैक्ड से हिना को मिलेगी शोहरत?

इस फिल्म में हिना ने काफी बोल्ड सीन दिए हैं. हिना का स्टाइल स्टेटमेंट भी काबिल-ए-तारीफ है. देखना होगा कि इस फिल्म से हिना को शोहरत मिलती है या नहीं. खैर, हिना से पहले भी टीवी की कई बहुएं अपनी किस्मत अजमा चुकी हैं. प्राची देसाई, आमना शरीफ, अनीता हसनंदानी, श्वेता तिवारी, अंकिता लोखंडे जैसी एक्ट्रेसेज टीवी की दुनिया से निकलकर बॉलीवुड में एंट्री कर चुकी हैं. फिल्मों के लिए सभी एक्ट्रेसेज ने बोल्डनेस की तरफ कदम बढ़ाया. लेकिन उन्हें शोहरत नसीब नहीं हो पाई.

अपने शो पर करीना का सारा अली खान से सवाल- वन नाइट स्टैंड पर क्या है ख्याल?

गुंजा कपूर पर स्वरा भास्कर ने साधा निशाना, बोलीं- तुम्हें शर्म आनी चाहिए

अंकिता लोखंडे की अगर बात करें तो कंगना रनौत की फिल्म मणिकर्णिका में वो साइड रोल में ही सिमट कर रही गईं. वहीं अभी बागी 3 के ट्रेलर को देखकर भी लगता है कि यहां भी उन्हें ज्यादा स्पेस नहीं मिला है. शो पवित्र रिश्ता में साड़ी-सूट पहने भोली सी अर्चना का फिल्मी सफर अभी तक कुछ खास नहीं रहा है. वहीं, प्राची देसाई, आमना शरीफ, अनीता हसनंदानी, श्वेता तिवारी भी टीवी में बड़ा नाम कमाने के बाद बॉलीवुड में कहीं गुम सी हो गईं. देखना दिलचस्प होगा कि विक्रम भट्ट पर्दे पर हिना खान को शोहरत दिलाने में कामयाब हो पाएंगे या नहीं.

Advertisement
Advertisement