एक्ट्रेस हिना खान सोशल मीडिया सेंसेशन हैं. लॉकडाउन में भी वे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं और अपने डेली रूटीन से फैन्स को अपडेट करती रहती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में अपनी कुछ बोल्ड फोटोज शेयर की थीं, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुईं. हिना लॉकडाउन फेज में खुद को एक्सप्लोर कर रही हैं और कुकिंग में भी हाथ आजमा रही हैं. उन्होंने एक वीडियो फैन्स के साथ साझा किया है, जिसमें वे मटन बिरयानी प्रिपेयर करती नजर आ रही हैं. ये बिरयानी उन्होंने ईद वाले दिन बनाई थी.
कसौटी जिंदगी की फेम हिना खान ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे हैदराबादी मटन बिरयानी बनाती नजर आ रही हैं. उन्होंने 11 मिनट लंबे वीडियो में प्रिपरेशन का पूरा प्रॉसेस बताया है. वीडियो में प्रिपरेशन से पहले वे काफी नर्वस नजर आ रही हैं और कह रही हैं कि इसे बनाना इतना भी आसान नहीं है. मटन बिरियानी बन जाने के बाद वे इसकी गार्नेशिंग करती हैं और इसे सर्व करती हैं. वीडियो के अंत में हिना के घरवाले इस बिरयानी को खाकर काफी खुश नजर आ रहे हैं.
View this post on Instagram
गुरु रंधावा ने शेयर की सोनू सूद की तस्वीर, लिखा- आपसे बहुत कुछ सीखने की जरूरत
सारा अली खान ने शेयर किए थ्रौबेक मोमेंट्स, दिखा जबरदस्त ट्रांसफॉर्मेशन
खुद को एक्सप्लोर कर रहीं हिना खान
बता दें कि एक्ट्रेस अपने इस लॉकडाउन फेज का काफी अच्छा उपयोग कर रही हैं. कुकिंग के अलावा वे अपनी फिटनेस का भी पूरा खयाल रख रही हैं. वे इस दौरान स्केचिंग भी कर रही हैं और इसे परफेक्ट लॉकडाउन बनाने की कोशिश कर रही हैं. इसके अलावा एक्ट्रेस अपनी ग्लैमरस फोटोज भी फैन्स के साथ साझा कर रही हैं.