एक्ट्रेस हिना खान लॉकडाउन में अपने घर पर पैरेंट्स के साथ समय बिता रही हैं. हिना खान की अपने पिता संग शानदार बॉन्डिंग है. सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कई बार इसे देखा भी गया है. अब हिना खान ने इंस्टा स्टोरी पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वे अपने पिता को छेड़ती हुई दिख रही हैं.
फ्रिज खराब हुआ तो हिना ने पिता की कर डाली खिंचाई
वीडियो में हिना अपने पिता से पूछ रही हैं कि वे आज अपसेट क्यों हैं? जवाब में उनके पिता कहते हैं- क्योंकि पूरा फ्रिज खराब हो गया है. मुझे नहीं पता क्या करना है. एलजी कस्टमर केयर रिस्पॉन्स नहीं कर रहा. इसके बाद हिना खान अपने पिता की क्लास लगाते हुए कहती हैं, आप ही तो बार बार बोल रहे थे कि अगर खराब हो गया तो क्या करेंगे. मम्मी नहीं छोड़ेगी अब आपको. कहीं से भी इसे ठीक करवा लो. वरना आपकी खैर नहीं है.
View this post on Instagram
शहनाज गिल के भाई को मिली पंजाबी फिल्म, स्वयंवर शो के इस कटेस्टेंट संग दिखेंगे
हिना खान के पिता ने कहा कि वे परेशान हैं.जब हिना ने पिता से पूछा कि मम्मी अब आपके साथ क्या करेंगी? तो जवाब में उनके पिता ने कहा- मुझे मार देंगी. हिना खान का पिता संग ये वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है.
लॉकडाउन में आइब्रो बढ़ने से परेशान कृति खरबंदा, दिया कोविड ब्रोज नाम
इससे पहले हिना खान ने सोशल मीडिया पर फैंस को रमजान के दिनों का अपना पूरा रूटीन बताया. उन्होंने इंस्टा स्टोरी के जरिए फैंस के लिए एक पोस्ट लिखा. जिसमें रमजान का डेली रूटीन बताते हुए हिना ने कहा- मुझ से कई लोग पूछ रहे हैं कि मैं रमजान में क्या रूटीन फॉलो कर रही हूं. मैं रोज व्रत रखती हूं, पूजा करती हूं, वर्कऑउट करती हूं, खाना बनाती हूं, खेलती हूं, स्केच बनाती हूं, अलग-अलग वीडियो बनाती हूं, ध्यान लगाती हूं. इसके ऊपर मैं खुश रहती हूं.