प्याज की आसमान छूती कीमतों ने सभी को परेशान कर रखा है. आम इंसान ही नहीं सेलेब्स भी प्याज की कीमतों में हो रही बढ़ोत्तरी से तंग हैं. अब हिना खान ने अपने पिता का वीडियो शेयर किया है. जिसमें वे एक्ट्रेस से प्याज को लॉकर में छिपाने की बात कह रहे हैं.
प्याज छुपाते दिखे हिना खान के पिता
हिना खान ने इंस्टा स्टोरी पर ये वीडियो शेयर किया है. इसमें हिना के पिता प्याज की टोकरी पकड़े हुए हैं और उनसे इसे बैंक के लॉकर में रखने को कह रहे हैं. हिना के पिता ने कहा- ये बैंक के लॉकर में रखो. ये बहुत कीमती खजाना है इस समय. इसे कहीं सुरक्षित जगह पर छुपा दो. यह बेशकीमती है. वीडियो में हिना खान के पिता प्याज को घर के अंदर ले जाते हुए दिख रहे हैं.
हिना ने डैड की इस हरकत को क्यूट बताया है. सोशल मीडिया पर प्याज की कीमतों में आए उछाल के बाद कई तरह के फनी वीडियोज देखने को मिल रहे हैं.
View this post on Instagram
हिना खान के वर्कफ्रंट की बात करें उनके सितारे बुलंदियों पर हैं. बिग बॉस 11 का हिस्सा बनने के बाद से हिना खान के पास कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं. हिना खान की फिल्मोग्राफी में स्मार्टफोन, हैक्ड, लाइन्स, सॉलमेट, विशलिस्ट और द कंट्री ऑफ ब्लाइंड शामिल हैं. वे वेब सीरीज डैमेजड 2 में गौरी बत्रा का रोल कर रही हैं.