scorecardresearch
 

ह‍िना खान के नए गाने का टीजर र‍िलीज, ग्लैमरस लुक में द‍िखीं

बिग बॉस रियलिटी शो और ये रिश्ता क्या कहलाता जैसे हिट शोज में नजर आईं हिना खान एक बार फिर फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज लेकर आ रही हैं. इस बात का खुलासा हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर किया.

Advertisement
X
ह‍िना खान
ह‍िना खान

Advertisement

बिग बॉस रियलिटी शो और ये रिश्ता क्या कहलाता जैसे हिट शोज में नजर आईं हिना खान एक बार फिर फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज लेकर आ रही हैं. इस बात का खुलासा हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम पर किया. ह‍िना खान ने अपने नए गाने का टीजर सोशल मीड‍िया पर शेयर किया है. इस वीड‍ियो का नाम होगा  #Bhasoodi. 17 जुलाई को शाम 6 बजे र‍िलीज होगा.

Here’s the teaser of #Bhasoodi ! 5 days to go for the song launch! @sonuthukral @preethundalmohaliwala @directorrobbysingh @geetmp3

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

ह‍िना खान अब अपनी आवाज का जादू बिखेरने जा रही हैं. बिग बॉस में कई बार ह‍िना खान को गाते सुना जा चुका है. लेकिन पहली बार अपना कमर्श‍ियल म्यूज‍िक वीड‍ियो लेकर ह‍िना आने वाली हैं. ह‍िना खान की आवाज बेहद खूबसूरत है. इसकी तारीफ खुद सलमान खान भी कर चुके हैं. अब देखना होगा कि ह‍िना के वीड‍ियो को दर्शक कितना प्यार देते हैं.  प‍िछले द‍िनो ह‍िना अपनी अंडरवॉटर सेल्फी की वजह से चर्चा में थी. ह‍िना सोशल मीड‍िया पर एक्टि‍वा रहती हैं. बिग बाॅस के बाद एक्ट्रेस कई प्रोजेक्ट में बिजी हैं.

Advertisement
Advertisement