scorecardresearch
 

लॉकडाउन में हिना खान का हो रहा बुरा हाल, वायरल हो रहा ये फनी वीडियो

हिना खान का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे लॉकडाउन के कारण परेशान नजर आ रही हैं. वीडियो में कोई उनसे लॉकडाउन में उनका हालचाल पूछता है. इसपर हिना बौखला जाती हैं.

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

Advertisement

कोरोना वायरस की वजह से देश में लगे लॉकडाउन ने सभी को घर के अंदर रहने पर मजबूर कर दिया है. एक बार को यह उम्मीद जगी थी कि लॉकडाउन अब खोल दिया जाएगा लेकिन बढ़ती बीमारी को देख इसे बढ़ा दिया गया. लॉकडाउन के एक्सटेंशन ने लोगों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. एक महीने से अध‍िक घर के अंदर रहते रहते सभी का बुरा हाल हो रहा है. ऐसा ही कुछ हाल एक्ट्रेस हिना खान का भी है.

दरअसल, हिना खान का एक फनी वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे लॉकडाउन के कारण परेशान नजर आ रही हैं. वीडियो में कोई उनसे लॉकडाउन में उनका हालचाल पूछता है. इसपर हिना बौखला जाती हैं और पागलों की तरह जोर-जोर से सिर घुमाने लगती हैं. बैकग्राउंड में 'हम धीरे-धीरे पागल हो रहे हैं' गाने की आवाज सुनाई दे रही है. उनका यह वीडियो फनी भी है और कहीं ना कहीं सच भी. लोग लंबे समय से घर में बंद रहकर मानस‍िक रूप से परेशान हो रहे हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

Exactly our reaction Hum dheere dheere pagal hore h Khtm kro lockdown ab PS: uss se phle koi kuch bole I'm clarifying its pre recorded video jo vo ab post krri h Via Tiktok @realhinakhan must follow @tiktok @indiatiktok #tiktok #indiatiktok #star #queen #love #winner #fan #fangirl #bollywood #tellywood #movie #tv #actress #khushranghina #Hina #sherrkhan #proudfans #HinaKhan #girlpower #shadesofhina #hinaholics @realhinakhan @rockyj1

A post shared by Hina Fanclub✨ (@hina.worlds) on

लॉकडाउन: वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से मां के अंतिम संस्कार का हिस्सा बने इरफान

अरुण गोविल को राम बनने के लिए नहीं मिला सम्मान, सोशल मीडिया पर ये बोले लोग

बता दें रमजान का पाक महीना शन‍िवार से शुरू हो गया है. रमजान के पहले दिन हिना खान ने सादगी भरे अंदाज में लोगों को रमजान की मुबारकबाद दी थी. उन्होंने सेहरी की कुछ फोटोज भी शेयर की हैं.

सोशल मीडिया पर एक्ट‍िव हैं हिना

लॉकडाउन के बाद से हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्ट‍िव हैं. वे अपने वर्कआउट्स और डेली रूटीन के वीडियोज शेयर करती रहती हैं. उन्होंने लोगों से घर के अंदर खुद को सुरक्ष‍ित रखने की अपील भी की है और कोरोना से बचने के हर नियम के पालन करने का आग्रह किया है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement