हिना खान टीवी की दुनिया का बड़ा नाम हैं. उनके चाहनेवालों की संख्या बढ़ती जा रही है. हिना खान अपने बोल्ड अंदाज, दयालु स्वभाव और दमदार एक्टिंग की बदौलत लोगों के दिल में जगह बना रही हैं. प्रोफेशनल लाइफ के साथ ही वे पर्सनल लाइफ की वजह से भी चर्चा में रहती हैं. खुद को फिट रखने के लिए हिना खान वर्क आउट करती हैं और इस दौरान के फोटोज-वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं. जिम से हिना खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे इस बात का जिक्र करती नजर आ रही हैं कि उन्हें साथ वर्क आउट करने के लिए नया पार्टनर मिल गया है.
हिना खान का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें वे जिम के अंदर वीडियो बना रही हैं. इस दौरान गौर करने वाली बात ये है कि उनके पीछे एक्टर-कॉमेडियन सुनील ग्रोवर पुशअप्स करते नजर आ रहे हैं. हिना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में ये वीडियो शेयर किया है. उन्होंने वीडियो शेयर करने के साथ लिखा- ''ये सुनील ग्रोवर हैं. इन्होंने अभी-अभी 100 पुशअप्स पूरे किए हैं.''
इंस्टाग्राम पर हिना खान काफी एक्टिव रहती हैं. वे अपने रीसेंट फोटोशूट और पर्सनल लाइफ से जुड़े पोस्ट शेयर करते रहते हैं. कुछ समय पहले ही वे गणेश चतुर्थी के मौके पर बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल के साथ नजर आई थीं. इस दौरान वे दूसरे धर्म के भगवान की पूजा करने के लिए सोशल मीडिया पर खूब ट्रोल हुई थीं. साल 2018 में वे कसौटी जिंदगी की टीवी सीरियल में कोमोलिका के रोल को लेकर चर्चा में रहीं. मगर दूसरे वर्क कमिटमेंट के चलते उन्होंने इस टीवी शो से दूरी बना ली. हाल ही में वे अपने अगले प्रोजेक्ट की शूटिंग पूरी कर विदेश से लौटी हैं.