बॉलीवुड एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी डेब्यू बॉलीवुड फिल्म को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म के नाम का ऐलान अब तक नहीं किया गया है. लेकिन हिना कई बार कह चुकी हैं कि वह अपने बॉलीवुड डेब्यू के चलते ही छोटे पर्दे से दूर हैं. हालांकि सोशल मीडिया के जरिए वह लगातार अपने फैन्स से टच में बनी हुई हैं. हाल ही में हिना खान की ओर से शेयर एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में हिना किसी छोटी बच्ची जैसी एक्टिंग करती नजर आ रही हैं. उन्होंने चाइल्ड फिल्टर यूज किया हुआ है. बालों पर रिबन व आंखों पर मोटा चश्मा लगाए हिना काफी क्यूट लग रही हैं. हिना ऐसा अभिनय कर रही हैं कि उनका उनकी मां से झगड़ा हो गया है. वह उनसे नाराज हो गई हैं. छोटे बच्चे जैसे अंदाज में हिना कह रही हैं कि उन्हें उनकी मां से जूलरी संभाल कर नहीं रखने के लिए डांट पड़ी है.
View this post on Instagram
इसके साथ ही शेयर किए जा रहे दूसरे वीडियो में हिना बता रही हैं कि वह उनका जीने का अपना ढंग है. अब से वह अपनी चीजें अपने हिसाब से रखा करेंगी. यह शॉर्ट वीडियो बहुत क्यूट हैं. हिना का बच्चों जैसा अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है. मालूम हो कि हिना खान अब भी अपने परिवार के साथ ही रहती हैं और उनके काफी करीब हैं. बिग बॉस सीजन 12 के प्रीमियर में उनके पेरेंट्स हिना को छोड़ने आए थे.
View this post on Instagram
हिना ने हाल के वर्षों में अपनी छवि और अपने काम को तेजी से बदला है. टीवी शोज में संस्कारी बहू का किरदार निभाने वाली हिना अब कसौटी जिंदगी की 2 में एक निगेटिव रोल प्ले करती हैं. रियलिटी टीवी शो बिग बॉस सीजन 12 में वह फर्स्ट रनर अप रही थीं. शो की विनर ट्रॉफी शिल्पा शिंदे ने उठाई थी. हिना टीवी शो खतरों के खिलाड़ी में भी नजर आ चुकी हैं.
View this post on Instagram