टीवी एक्ट्रेस हिना खान की फैनफॉलोइंग किसी सुपरस्टार से कम नहीं है. लोग उनकी खूबसूरती के जितने कायल हैं उतना ही उनके व्यक्तित्व को भी पसंद करते हैं. हिना खान की हाजिरजवाबी, चुलबुला अंदाज और दरियादिली की तारीफ हर तरफ की जाती है. हाल ही में एक शख्स ने ट्विटर के जरिए अपने कैंसर पीड़ित बेटे के इलाज के लिए मदद मांगी. इसमें उसने हिना खान को भी टैग किया. हिना ने बिना देर किए मदद के लिए आगे बढ़ीं.
शख्स ने ट्विटर पर अपने 10 वर्षीय बेटे की तस्वीर साझा की थी और लिखा था, रमजान का पाक महीना लोगों के जीवन में खुशियां लाने के लिए जाना जाता है. मगर इस ईद को मेरे 10 वर्षीय बेटे आफान को एक दुर्लभ प्रकार के ब्लड कैंसर से डाइगनॉस किया गया है.
Plz let me know how can I help.. I will definitely do my bit..you can email me https://t.co/Jfib6Wqieh
— HINA KHAN (@eyehinakhan) June 5, 2019
हिना मदद के लिए आगे आईं और उन्होंने फौरन जवाब देते हुए लिखा- ''कृपया मुझे बताएं कि मैं किस तरह से आपकी मदद करूं. मैं अपनी तरफ से पूरा प्रयास करूंगी. आप मुझे मेल कर सकते हैं.'' बता दें कि हिना के इस कदम की सोशल मीडिया पर खूब सराहना की जा रही है. लोग उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे.
लोगों ने अपनी फेवरेट एक्ट्रेस को ईद की बधाई दी और साथ में उनकी तारीफ भी की. एक शख्स ने लिखा- किसी को इससे अच्छा तोहफा नहीं दिया जा सकता है. किसी की जान बचाना बड़ी बात है. हम लोगों को भी इसमें मदद करनी चाहिए. एक शख्स ने लिखा कि हिना खान काइंड हार्टेड हैं. वहीं एक शख्स ने लिखा कि आप सबके लिए एक इंसपिरेशन हैं.
बता दें कि हिना खान फिल्मों में अपने अभिनय की शुरुआत करने जा रही हैं. इससे पहले वे टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की में कोमोलिका का रोल प्ले कर रही थीं. उन्हें इस रोल में खूब पसंद किया जा रहा था.