फिनाले से पहले Bigg Boss 12 का गेम रोमांचक मोड़ पर है. शो के आखिरी टास्क BB होटल में एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट्स एंट्री करेंगे. मंगलवार के एपिसोड में हिना खान दोबारा से घर में आएंगी. उनके अलावा टास्क को मजेदार बनाने के लिए शो में प्रियांक शर्मा, गौतम गुलाटी और जूही परमार आने वाले हैं.
कलर्स के ट्विटर हैंडल पर शो का नया प्रोमो जारी किया गया है. फिनाले वीक के दूसरे दिन हिना खान घरवालों के लिए मजेदार टास्क लेकर आई हैं. हिना ने दीपक को एक तरफ शेव करने को कहा. नए गेटअप में दीपक काफी फनी नजर आ रहे हैं. उन्हें देखकर घरवालों की हंसी नहीं रुक रही. हिना ने करणवीर बोहरा को कहा कि वो अपने बालों को कर्ल करेंगे और आंखों में काजल लगाएंगे.
आखिरी हफ्ते में बिग बॉस हाउस में मौज मस्ती और ढेर सारा एंटरटेनमेंट होने वाला है. हिना खान से पहले घर में एक्ट्रेस उर्वशी रौतेला की एंट्री हुई थी. वे क्रिसमस के मौके पर एंजेल बनकर आईं. उन्होंने सभी घरवालों को गिफ्ट्स दिए. दीपक ने उर्वशी के लिए गाना गाया. कंटेस्टेंट्स ने उर्वशी के साथ जमकर डांस किया.
.@eyehinakhan is going to be the first guest in the BB Hotel and looks like she's got some insane chores for the housemates. Don't forget to watch #BiggBoss12 tonight at 9 PM for this fun fiesta. #BB12 pic.twitter.com/6PWcSIsuis
— COLORS (@ColorsTV) December 25, 2018
Finale week ke doosre din @eyehinakhan laayi hai gharwalon ke liye kuch interesting tasks! Machega shor BB Hotel mein aaj raat 9 baje. #BiggBoss12 #BB12 @iamappyfizz @oppomobileindia @TheGarnierMan @letsdroom pic.twitter.com/eo8tUL66jW
— COLORS (@ColorsTV) December 25, 2018
The housemates are on cloud nine after receiving some special presents from the stunning @urvashimrautela . Are you watching the masti? #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/d9MOOea4sK
— COLORS (@ColorsTV) December 24, 2018
The Christmas party with the gorgeous @urvashimrautela has begun and the contestants are tapping their feet to the festive beats! #BB12 #BiggBoss12 pic.twitter.com/wqaHAZ97RG
— COLORS (@ColorsTV) December 24, 2018
बीते हफ्ते सोमी खान शो से बाहर हुई हैं. अब घर में सिर्फ 6 सदस्य बचे हैं. रोमिल चौधरी, दीपिका कक्कड़, श्रीसंत, करणवीर बोहरा, सुरभि राणा और दीपक ठाकुर में से कोई एक सदस्य ट्रॉफी जीतेगा. सभी विनर बनने के लिए एग्रेसिव मोड में हैं. संभव है कि फिनाले से पहले डबल एविक्शन हो. सोशल मीडिया पर फैंस अपने फेवरेट कंटेस्टेंट के सपोर्ट में एग्रेसिव पब्लिसिटी कर रहे हैं. कई सारे फैनपेज और हैशटैग ट्रेंड में हैं.