हिना खान फैंस के साथ रोजाना रूबरू होती हैं. वे अपने डेली रूटीन के बारे में फैंस को हर दिन अपडेट करती हैं. इसके अलावा हिना खान अपने पैरेंट्स संग वीडियो भी साझा करती हैं. अब हिना ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी मां उनपर गुस्सा कर रही हैं.
हिना खान को क्यों पड़ीं मां से डांट?
हिना ने ये वीडियो इंस्टा स्टोरी पर शेयर किए हैं. जहां उनकी मां उन्हें अपने महंगे बैग्स को संभालकर ना रखने की वजह से डांट रही हैं. वीडियो में हिना खान की मां उनके बैग्स संभालते हुए दिख रही हैं. तभी हिना खान रूम में एंटर करते हुए अपनी मां से पूछती हैं कि क्या कह रही हो? इसके बाद हिना की मां गुस्सा करते हुए कहती हैं- महंगे महंगे बैग लाती हो फिर उनकी फिक्र नहीं करती हो. ये नहीं सोचती कि उनको थोड़ा बाहर रखूं मैं. इस समय बारिश का सीजन है. वे खराब हो जाएंगे.
इसके बाद हिना खान अपनी मां से कहती हैं कि आप रखोगी ना इनका ध्यान. जवाब देते हुए हिना की मां ने कहा- हां मैं तो रखूंगी ही. मुझे तो फिक्र है. हिना इंस्टा स्टोरी पर अपने लग्जरी बैग्स के कलेक्शन को भी शेयर करती हैं. हिना ने फोटो शेयर करते हुए बताया कि उनकी मां ने बैग्स की प्रॉब्लम को सुलझा दिया है.
सरोज खान के निधन से दुखी शाहरुख खान, बोले- बॉलीवुड में मेरी पहली गुरु
सरोज खान की मौत पर बोलीं माधुरी- अपना दोस्त-गुरु हमेशा के लिए खो दिया
हिना खान के वर्कफ्रंट की बात करें तो पिछले दिनों एक्ट्रेस ने अपने एक प्रोजेक्ट के लिए डबिंग की थी. उसकी तस्वीरें हिना ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर की थीं. कुछ प्रोजेक्ट्स के लिए हिना खान घर से ही शूट कर रही हैं. हिना ने टीवी शो ये रिश्ता क्या कहलाता है से अपने करियर की शुरुआत की थी. आज वे टीवी शोज के अलावा फिल्मों और वेब सीरीज में भी काम कर रही हैं