बिग बॉस खत्म होने के बाद हिना खान फिल्मों की तरफ अपना रुख कर रही हैं. वो कुणाल रॉय कपूर के निर्देशन में बन रही शॉर्ट फिल्म ''स्मार्ट फोन'' में नजर आएंगीं. उन्होंने सोशल मीडिया पर कुणाल के साथ एक सेल्फी शेयर की. ये तेजी से वायरल हो रही है. इसमें हिना का वही देसी लुक है जिसकी वजह से वह पिछले कुछ दिनों से चर्चाओं में हैं.
हिना ने कुणाल के साथ फन मूड में पाउट वाली सेल्फी ली और अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की. बता दें कि कुणाल फिल्म निर्माता सिद्धार्थ रॉय कपूर और फिल्म एक्टर आदित्य रॉय कपूर के भाई हैं.
बिग बॉस के बाद हिना खान को मिला पहला एक्टिंग प्रोजेक्ट
हिना ने पाउट वाली दो फोटो डाली और कैप्शन में लिखा ''जब आप कुणाल कपूर को भी पाउट करने के लिए मना लें. स्मार्ट फोन, जल्द ही आप लोगों के बीच.''
When u forcefully make #kunalroykapoor pout too🤣 #SmartPhone coming soon @ankoosh_bhatt pic.twitter.com/Uk1JlNBE5b
— HINA KHAN (@eyehinakhan) April 30, 2018
हाल ही में एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया अकाउंट पर शॉर्ट फिल्म का पहला लुक शेयर किया था. जिसमें वे देसी अंदाज में नजर आ रही थीं. हिना खान ने अपने इस नए लुक से लोगों को हैरान कर दिया.
फैन ने कहा लव से शादी कर लो, हिना ने ऐसे दिया जवाब
लेकिन इससे भी हैरानी वाली बात ये है कि उनका ये लुक अनुष्का शर्मा की फिल्म सुई-धागा से काफी हद तक मैच कर रहा है. फोटो में उन्होंने घूंघट निकाल रखा है और माथे पर बिंदी भी लगाई है. फिल्म सुई-धागा में अनुष्का का लुक भी कुछ-कुछ ऐसा ही है.