scorecardresearch
 

'कसौटी जिंदगी की' से रिप्लेस होंगी हिना खान? एक्ट्रेस ने दिया जवाब

इन दिनों कसौटी जिंदगी की से हिना खान को रिप्लेस किए जाने की खबरें भी जोरों पर हैं. लेकिन अब इस पर हिना खान ने चुप्पी तोड़ी है.

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

Advertisement

टीवी शो 'कसौटी जिंदगी की' में इन दिनों चल रहे ट्रैक के कारण शो टीआरपी रेटिंग में टॉप बना हुआ है. शो में हिना खान का किरदार कोमोलिका इन दिनों हाई पॉइंट बन गया है. लेकिन शो से हिना खान को रिप्लेस किए जाने की खबरें भी जोरों पर हैं. अब शो से रिप्लेस किए जाने पर हिना खान ने चुप्पी तोड़ी है.

हिना खान ने कहा- मैंने शो नहीं छोड़ा है. मैं अपनी फिल्मों के लिए मार्च के बाद एक ब्रेक ले रही हूं. मैंने अफवाहें सुनी हैं कि मुझे शो से रिप्लेस कर दिया जाएगा. लेकिन जब मैंने निर्माताओं से पूछा, तो उन्होंने कहा कि वे मुझे बदलने के बारे में सोच भी नहीं सकते. बता दें कि ऐसी खबरें आई थी कि कसौटी में हिना को रिप्लेस करने के लिए दूसरे नाम की तलाश शुरू हो गई है. कोमोलिका की भूमिका के लिए टीवी एक्ट्रेस से संपर्क किया जा रहा है.

Advertisement

इससे पहले हिना खान ने फेसबुक लाइव कर कहा था कि वह फिल्मों के कारण कसौटी जिंदगी की से ब्रेक ले रही हैं. लेकिन वो जल्द ही वापस आएंगी. एक्ट्रेस ने यह भी खुलासा किया कि वह फरीदा जलाल के साथ कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर चलेंगी. साथ ही वो अंतर्राष्ट्रीय प्रोजेक्ट भी कर रही हैं.

View this post on Instagram

Do it big, do it right & do it with style. Thank you #IndianTellyAwards for such a fabulous evening and thank you for honouring me with Best actor negative Popular & Jury choice both. #Gratitude. Gown by @lmanedesigns Earrings by @minerali_store Rings by @minawala_jewellers Heels by @intoto.in Styled by @sayali_vidya 📸 by @rishabhkphotography

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

फेसबुक लाइव में हिना ने कहा था- मैं अपने जीवन में हो रही बहुत सी नई चीजों को लेकर उत्साहित हूं. मैं कसौटी जिंदगी की में अपने किरदार को एन्जॉय कर रही हूं. जैसा की आप लोगों ने पढ़ा होगा कि में शो छोड़ रही हूं तो बता दूं कि ऐसा नहीं है. मैं कसौटी से एक ब्रेक ले रही हूं और उसकी वजह है कि मेरे पास अभी तीन फिल्में हैं, जिनमें से एक के लिए मई में शूट शुरू होगा. मैं इसे शूट करने के लिए बहुत उत्साहित हूं. मैं अप्रैल के बीच से 4-5 महीनों का ब्रेक लेने जा रही हूं. देखना होगा कि ये कैसे जाता है. साफ कर दूं कि मैं कसौटी को नहीं छोड़ रही हूं.

Advertisement

हिना खान बॉलीवुड में एंट्री करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं. उनके पास कई बड़े प्रोजेक्ट्स हैं.

Advertisement
Advertisement