scorecardresearch
 

मेडिसिन ना खाने पर पिता से पड़ी डांट तो हिना बोलीं- कड़वी दवाई देते हो

वीडियो में हिना खान के पापा उनपर इल्जाम लगाते हैं कि उन्होंने दवाई नहीं खाई. इससे नाराज होकर हिना खान कहती हैं कि वे दवाई खा रही हैं. उल्टी करने के बाद उन्होंने दवाई खाई. लेकिन उनके पापा कहते हैं तुम रेग्युलर दवाई नहीं खाती हो.

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

Advertisement

लॉकडाउन के बीच हिना खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं. हिना इन दिनों अपने पिता संग कई वीडियोज भी शेयर करती हैं. इनमें पिता-बेटी की बॉन्डिंग साफ नजर आती है. अब हिना ने इंस्टा स्टोरी पर नया वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पिता उन्हें दवाई ना खाने पर डांट रहे हैं.

दवाई ना खाने पर हिना को पड़ी पिता से डांट

वीडियो में हिना खान के पापा उनपर इल्जाम लगाते हैं कि उन्होंने दवाई नहीं खाई. इससे नाराज होकर हिना खान कहती हैं कि वे दवाई खा रही हैं. उल्टी करने के बाद उन्होंने दवाई खाई. लेकिन उनके पापा कहते हैं तुम रेग्युलर दवाई नहीं खाती हो. तुम्हारी बचपन से आदत है कि दवाई नहीं खाऊंगी. जवाब में हिना कहती हैं कि आप मुझे कड़वी दवाई देते हैं.

View this post on Instagram

Advertisement

I finally figured out my Body type, it’s an Hourglass with a few extra minutes.. 😉😉💃

A post shared by HK (@realhinakhan) on

राम-कृष्ण के बाद टेलीकास्ट होगी विष्णु की कथाएं, जानें, कब-कहां देखें

हिना खान के पापा उन्हें सलाह देते हुए कहते हैं कि अगर वे दवाई नहीं खाओगी तो ठीक कैसे होगी. पिछले दिनों भी हिना खान ने ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया था. फर्क बस इतना था कि उसमें हिना खान अपने पिता को डांट रही थीं. दरअसल, लॉकडाउन में फ्रिज खराब होने के हिना के पिता परेशान थे. ऐसे में हिना अपने पिता की खिंचाई करती दिखी थीं.

रामायण के वर्ल्ड रिकॉर्ड विवाद पर आया 'सीता-लक्ष्मण' का रिएक्शन

हिना खान इन दिनों घर पर फैमिली संग वक्त बिता रही हैं. लॉकडाउन के बीच वे अपना वर्कआउट सेशन मिस नहीं करती हैं. हिना खान सोशल मीडिया पर वर्कआउट की तस्वीरें साझा करती हैं. हिना आजकल रोजे रख रही हैं. हिना ने फैंस को रमजान के दिनों का अपना पूरा रूटीन बताया था. उन्होंने इंस्टा स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर लिखा- मुझसे कई लोग पूछ रहे हैं कि मैं रमजान में क्या रूटीन फॉलो कर रही हूं. मैं रोज व्रत रखती हूं, पूजा करती हूं, वर्कऑउट करती हूं, खाना बनाती हूं, खेलती हूं, स्केच बनाती हूं, अलग-अलग वीडियो बनाती हूं, ध्यान लगाती हूं. इसके ऊपर मैं खुश रहती हूं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement