scorecardresearch
 

हिना खान ने गाया सुशांत की फिल्म का गाना, सोशल मीडिया पर वायरल

वीडियो हिना खान ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. इसमें वो सुशांत की फिल्म छिछोरे का सॉन्ग खैरियत गाती हुई नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर हिना का ये वीडियो वायरल है. कई फैन क्लब पेजेस पर इसे शेयर किया जा रहा है.

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

Advertisement

सुशांत सिंह राजपूत का जाना सभी की आंखें नम कर गया है. उनकी मौत की खबर से सभी टूट गए हैं. हर कोई सोशल मीडिया पर सुशांत को याद कर रहा है. उनके लिए स्पेशल पोस्ट लिख रहा है. अब एक्ट्रेस हिना खान ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में वो एक गाना गाती नजर आ रही हैं.

हिना ने गाया सुशांत की फिल्म का सॉन्ग

वीडियो हिना खान ने इंस्टा स्टोरी पर शेयर किया है. इसमें वो सुशांत की फिल्म छिछोरे का सॉन्ग खैरियत गाती हुई नजर आ रही हैं. सोशल मीडिया पर हिना का ये वीडियो वायरल है. कई फैन क्लब पेजेस पर इसे शेयर किया जा रहा है. सुशांत के जाने के बाद हिना इस तरह सॉन्ग गाना काफी इमोशनल कर देने वाला है.

Advertisement

View this post on Instagram

"Khairiyat pucho kabhi toh khairiyat puchho, tumhare bin deewani ka kya haal hai" STAY STRONG @realhinakhan

A post shared by Hina khan (@hina__khan.fc) on

सुशांत की मौत के बाद साहिल खान का खुलासा, मुझे भी फिल्मों से निकलवाया गया

सुशांत सिंह राजपूत की याद में अभिषेक कपूर 3400 परिवारों को खिलाएंगे खाना

बता दें कि 14 जून को सुशांत ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. 15 जून को उनका अंतिम संस्कार हुआ. मुंबई में सुशांत सिंह राजपूत का अंतिम संस्कार करने के बाद उनका परिवार 17 जून को पटना पहुंच गया.

मालूम हो कि सुशांत सिंह राजपूत ने बॉलीवुड में एक से बढ़कर एक फिल्में की. सुशांत ने अपना करियर टीवी से शुरू किया था, जहां उन्हें बहुत फेम मिला. उन्होंने काई पो चे से बॉलीवुड डेब्यू किया था. इसके बाद वो फिल्म पीके, केदारनाथ, राब्ता, छिछोरे जैसी फिल्मों में दिखे. उनकी अभी एक फिल्म रिलीज होनी बाकी है. इस फिल्म में संजना संघी अपोजिट रोल में हैं. फिल्म का नाम है दिल बेचारा.

फैंस सुशांत की इस आखिरी फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Advertisement
Advertisement