एक्ट्रेस हिना खान फिल्म इंडस्ट्री में एक पायदान और आगे बढ़ चुकी हैं. जल्द ही वे विक्रम भट्ट की मूवी हैक्ड में नजर आने वाली हैं. फिल्मों के अलावा हिना अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी ओपन हैं. वे बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग सोशल मीडिया पर अक्सर फोटोज शेयर करती रहती हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी शादी को लेकर एक इंटरव्यू में खुलासा किया.
इंडियन एक्सप्रेस के साथ हुई बातचीत में हिना खान ने अपनी शादी को लेकर खुलकर बात की. हिना ने कहा, 'मेरा करियर अभी बस शुरू ही हुआ है. इसलिए अभी मैं कैसे शादी कर सकती हूं? मुझे लगता है मैं अभी अपनी लाइफ में पूरी तरह सेटल भी नहीं हुई हूं. शादी एक फॉर्मेलिटी है. पर हां, दो साल या ढ़ाई साल के बाद मैं शादी जरूर कर लूंगी.' खैर, उनके जवाब से यह तो साफ है कि अगले दो साल तक हिना अपने करियर पर पूरी तरह फोकस करने वाली हैं.
बिग बॉस खत्म होने के बाद आएगा शहनाज का स्वयंवर? सिद्धार्थ शुक्ला ढूंढेंगे दूल्हा
View this post on Instagram
हिना ने अपनी अपकमिंग फिल्म हैक्ड और फिल्म के डायरेक्टर विक्रम भट्ट को लेकर भी बात की. उन्होंने कहा, 'वो (विक्रम भट्ट) आपको हर चीज बताएंगे जो वो चाहते हैं. अगर आप उनकी चाह से थोड़ा ज्यादा कर लें तो वे बहुत खुश होते हैं. खुशकिस्मती से मैं और रोहन (हैक्ड में नेगेटिव रोल निभा रहे रोहन शाह) अच्छा परफॉर्मेंस दे रहे थे. अगर आप अच्छा परफॉर्म करते हैं तो आपका करियर लंबा चलने वाला है.' हैक्ड 7 फरवरी को रिलीज हो रही है.
अक्षय-कटरीना की वो 5 फिल्में जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर मचाया धमाल
बता दें हिना खान लंबे समय से रॉकी जायसवाल संग रिलेशनशिप में हैं. दोनों सोशल मीडिया पर वेकेशन की सेलिब्रेशन की फोटोज को लेकर चर्चा में रहते हैं. पिछले दिनों मालदीव वेकेशन से हिना की ग्लैमरस तस्वीरों ने लोगों का ध्यान खींचा था. इस वेकेशन में रॉकी भी साथ थे.