बिग बॉस फेम हिना खान के फैन्स इनदिनों अपनी फेवरेट एक्ट्रेस से काफी खुश नजर आ रहे हैं. इसकी वजह है हिना खान का एक वीडियो जो कि इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. हिना खान ने आलिया भट्ट हालिया रिलीज फिल्म के शानदार गाने दिलबरो को गाया है. फैन्स हिना खान के गाए हुए वर्जन को बेहद पसंद कर रहे हैं और इस वीडियो को अबतक लाखों दर्शक मिल चुके हैं.
हिना खान का ये वीडियो ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम के अलावा कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पसंद किया जा रहा है. हिना खान ने खुद अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को लेकर हिना खान की आवाज की तारीफों से कमेंट बॉक्स जैसे फुल हो चुका है. इंस्टा पर शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में हिना खान ने मेघना गुलजार और शंकर एहसान लॉय का शुक्रिया अदा किया है.
हिना खान ने ऐसे किया मदर्स डे विश, हो गईं ट्रोल
हिना ने लिखा, एक कश्मीरी लड़की होने के नाते मैं जानती हूं सादगी कितनी सुंदर होती है. ये गाना मुझे मेरी पुरानी बेहतरीन यादों में ले गया है. शुक्रिया मेघना गुलजार, आलिया भट्ट, शंकर एहसान लॉय, हर्षदीप कौर हमारे लोकगीत को इतने शानदार और सादगी भरे अंदाज में पेश करने के लिए. राजी फिल्म के लिए मेरी शुभकामनाएं.'
ये है फिल्म राजी का ऑर्जिनल गाना दिलबरो
हिना के इस वीडियो को फैन्स ने खूब पसंद किया, खासकर हिना खान की आवाज को. इंस्टा पर इस हिना के इस वीडियो को 13 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
Video: 'ऐ मेरी जोहरा..' पर बॉयफ्रेंड संग हिना का रोमांटिक डांस वायरल
हिना खान के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो हिना इनदिनों एक शॉर्ट फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस शॉर्ट फिल्म है जिसे अंकुश भट्ट डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में हिना खान देसी लुक में नजर आ रही हैं.