scorecardresearch
 

हिना खान का दिलबरो गाना VIRAL, कश्मीर से है एक्ट्रेस का खास कनेक्शन

हिना खान का दिलबरो सॉन्ग हुआ वायरल, फैन्स हिना की आवाज के हुए दीवाने. देखें वीडियो

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

Advertisement

बिग बॉस फेम हिना खान के फैन्स इनदिनों अपनी फेवरेट एक्ट्रेस से काफी खुश नजर आ रहे हैं. इसकी वजह है हिना खान का एक वीडियो जो कि इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है. हिना खान ने आलिया भट्ट हालिया रिलीज फिल्म के शानदार गाने दिलबरो को गाया है. फैन्स हिना खान के गाए हुए वर्जन को बेहद पसंद कर रहे हैं और इस वीडियो को अबतक लाखों दर्शक मिल चुके हैं.

हिना खान का ये वीडियो ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम के अलावा कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पसंद किया जा रहा है. हिना खान ने खुद अपने इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. इस वीडियो को लेकर हिना खान की आवाज की तारीफों से कमेंट बॉक्स जैसे फुल हो चुका है. इंस्टा पर शेयर किए गए इस वीडियो के कैप्शन में हिना खान ने मेघना गुलजार और शंकर एहसान लॉय का शुक्र‍िया अदा किया है.

Advertisement

हिना खान ने ऐसे किया मदर्स डे विश, हो गईं ट्रोल

हिना ने लिखा, एक कश्मीरी लड़की होने के नाते मैं जानती हूं सादगी कितनी सुंदर होती है. ये गाना मुझे मेरी पुरानी बेहतरीन यादों में ले गया है. शुक्र‍िया मेघना गुलजार, आलिया भट्ट, शंकर एहसान लॉय, हर्षदीप कौर हमारे लोकगीत को इतने शानदार और सादगी भरे अंदाज में पेश करने के लिए. राजी फिल्म के लिए मेरी शुभकामनाएं.'

Being a Kashmiri girl myself I know how simplicity can be breathtakingly beautiful. This song surely takes me back to the most beloved memory lanes. Thank you @meghnagulzar @aliaabhatt @shankarehsaanloy @harshdeepkaurmusic @sarafvibh for rejuvenating our folk songs with the absolution of simplicity much needed in these times.A small token of love and my best wishes for #Raazi

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

Event ready😍 Top to Bottom @zara Bodysuit @forever21_in earrings - @vaidaan.official Styled by @kansalsunakshi

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

ये है फिल्म राजी का ऑर्जिनल गाना दिलबरो

हिना के इस वीडियो को फैन्स ने खूब पसंद किया, खासकर हिना खान की आवाज को. इंस्टा पर इस हिना के इस वीडियो को 13 लाख से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

Advertisement

Video: 'ऐ मेरी जोहरा..' पर बॉयफ्रेंड संग हिना का रोमांटिक डांस वायरल

हिना खान के आने वाले प्रोजेक्ट्स की बात करें तो हिना इनदिनों एक शॉर्ट फिल्म की शूटिंग में व्यस्त हैं. इस शॉर्ट फिल्म है जिसे अंकुश भट्ट डायरेक्ट कर रहे हैं. इस फिल्म में हिना खान देसी लुक में नजर आ रही हैं.

Transformation of a butterfly is the story of change and beauty. As an actor we get to add one more phase, Versatility! I created an image by doing a role for 8 years then broke out of the stereotype image I had and tried to look different and versatile.. but my first love will always be acting and here’s another chance Whr m wearing a completely new character to prove my versatility as an actor.., hope you like it. But in this fast age where technology is changing everything around us,be careful and expect the unexpected. #SmartPhone coming soon #ActorsLife #kunalroykapoor @ankooshbhatt @akshay0beroi

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

Advertisement
Advertisement