पॉपुलर टीवी सीरियल कसौटी जिंदगी की 2 फेम एक्ट्रेस हिना खान ने विक्रम भट्ट की फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है. हालांकि शूटिंग शुरू होने में काफी देर हो गई है. फिल्म को जून में ही फ्लोर पर जाना था. इससे पहले हिना खान ने बताया था कि उन्होंने फिल्म के लिए सीरियल से ब्रेक लिया है. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि वह सितंबर में शो पर लौट जाएंगी. एक्ट्रेस ने फिल्म शुरू होने की जानकारी सोशल मीडिया पर दी है.
हिना ने इंस्टा स्टोरी पर अपनी सेल्फी पोस्ट की है. इसमें वह नो मेकअप लुक में कार में बैठी नजर आ रही हैं और फिल्म सेट की ओर जा रही हैं. उन्होंने फोटो कैप्शन में लिखा है, ''गुड मॉर्निंग, नई शुरूआत, मुझे शुभकामनाएं दें, शुरू करते हैं @विक्रम भट्ट.'' इसके अलावा डायरेक्टर विक्रम भट्ट ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक चेयर की तस्वीर शेयर की है. कुर्सी पर डायरेक्टर लिखा है. हालांकि डायरेक्टर की स्पेलिंग गलत है और विक्रम ने फोटो कैप्शन में यह भी बताया है कि स्पेलिंग गलत हो गई है. इसके साथ ही उन्होंने लिखा है शूटिंग का पहला दिन.
View this post on Instagram
#Hacked @realhinakhan @krishnavbhatt #lonernagerproductions #Day1
एक इंटरव्यू के दौरान विक्रम भट्ट ने फिल्म में हिना खान को साइन करने के पीछे का कारण बताया था. उन्होंने कहा था- ''मुझे लगता है कि फिल्म के लिए हिना में कुछ ऐसा है जो बेहद आकर्षक है. वे सेंसुएलिटी और क्लास की मिश्रण हैं. हिना के इंस्टाग्राम पर तस्वीरें काफी क्लासी होती हैं. वह एक अच्छी एक्टर हैं. वह फिल्म में एक फैशन मैगजीन की एटिडर का रोल प्ले करेंगी. मुझे लगता है मेरे फिल्म के किरदार के लिए हिना फिट हैं.''
गौरतलब है कि विक्रम भट्ट हॉरर फिल्में बनाने के लिए जाने जाते हैं. उनकी आखिरी फिल्म 1921 पिछले साल जनवरी में रिलीज हुई थी. लेकिन यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास नहीं कर पाई. इससे अलावा उन्होंने राज रीबूट, लव गेम्स, भाग जॉनी, मिस्टर एक्स जैसी फिल्मों का निर्देशन किया है.