scorecardresearch
 

हिना ने पोस्ट किया वीडियो, यूजर ने लिखा- रमजान का लिहाज करो

बिग बॉस 11 के समय से ही हिना खान ट्रोलिंग का निशाना बन रही हैं. हाल ही में मदर्स डे और रमजान के ट्वीट पर ट्रोल होने के बाद उन्हें रमजान में डांस करने के लिए निशाना बनाया गया है.

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

Advertisement

बिग बॉस 11 के समय से ही हिना खान ट्रोलिंग का निशाना बन रही हैं. हाल ही में मदर्स डे और रमजान के ट्वीट पर ट्रोल होने के बाद उन्हें रमजान में डांस करने के लिए निशाना बनाया गया है.

हिना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो डांस कर रही थीं. उनका यह वीडियो लोगों को पसंद नहीं आया. कुछ लोगों का मानना है कि उन्हें रमजान में डांस नहीं करना चाहिए.

❤️

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

उनके वीडियो पर एक यूजर ने लिखा- रमजान का लिहाज तो कर लेती तुम. एक और यूजर ने लिखा- रमदान का महीना है कुछ तो शर्म करो हिना रोजे रख नहीं रही होगी. कम से कम रोजा का एहतराम ही कर लो.

Advertisement

एक ने लिखा- आप इस्लाम से संबंधित सब कुछ गलत कर रही हैं. ये रमदान है, इबादत का महीना. इसकी इज्जत करो.

हालांकि हिना को ट्रोलिंग से कोई फर्क नहीं पड़ा और उन्होंने अपनी कुछ और तस्वीरें शेयर कर दी.

Let’s dance 💃 Styled and customised by @kansalsunakshi Jewellery @accessorize_surprise @vblitzcommunications

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

💃💃💃 Styled by @kansalsunakshi Top- @aaryaa_kk X customised skirt Shoes- @trufflecollectionindia

A post shared by Hina Khan (@realhinakhan) on

इसके पहले हिना ने अपनी तस्वीर शेयर कर ट्वीट किया था- पहली सहरी की सबको शुभकामनाएं. रमदान मुबारक. जुम्मा मुबारक.

उनके इस ट्वीट पर एक यूजर ने रिप्लाई किया था- मोहतरमा, आज दूसरी सहरी थी. आपने बेवकूफी के चक्कर में एक रोजा मिस कर दिया. खैर, आपको भी जुम्मा मुबारक. दुआओं में याद रखिएगा.

इस पर हिना ने रिप्लाई किया- मोहतरम मुंबई में पहली सहरी और पहला रोजा आज से है. आपने बेवकूफी के चक्कर में पूरी जांच पड़ताल नहीं की. खैर आपको भी जुम्मा मुबारक और दुआओं में याद जरूर रखिएगा.

Advertisement

Advertisement
Advertisement