scorecardresearch
 

हिना खान ने गाया सुपरहिट पुराना गाना, आवाज के दीवाने हो गए प्रशंसक

हिना सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसकों से जुड़ी रहती हैं और अपनी डेली रूटीन से उन्हें रूबरू कराती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में जुर्म फिल्म का गाना जब कोई बात बिगड़ जाए गाया.

Advertisement
X
हिना खान
हिना खान

Advertisement

हिना खान की फैन फॉलोइंग तेजी से बढ़ रही है. उनके अभिनय के तो लोग दीवाने हैं ही मगर सोशल मीडिया की वजह से लोग उन्हें और बेहतर तरह से जान पा रहे हैं और उन्हें टैलेंट का भी आनंद ले पा रहे हैं. लॉकडाउन के दौरान हिना खान का अलग ही अंदाज देखने को मिला. एक्ट्रेस ने अपनी कुकिंग एक्सप्लोर की और साथ ही पेंटिंग में भी हाथ आजमाया. इसके अलावा उनका एक और हुनर जो प्रशंसकों के दिलों तक पहुंचा वो था सिंगिंग. हिना खान ने हाल ही में अपनी आवाज में गाते हुए एक और वीडियो शेयर किया है.

हिना सोशल मीडिया के जरिए प्रशंसकों से जुड़ी रहती हैं और अपनी डेली रूटीन से उन्हें रूबरू कराती हैं. एक्ट्रेस ने हाल ही में जुर्म फिल्म का गाना 'जब कोई बात बिगड़ जाए' गाया. अपनी सुरीली आवाज में उन्होंने बड़े मन से इस गाने को गाया और प्रशंसकों ने भी उनके द्वारा गाए इस गाने को खूब एंजॉय किया. फैन्स को भी हिना खान की आवाज काफी पसंद आई.

Advertisement

View this post on Instagram

Just like that!

A post shared by HK (@realhinakhan) on

बॉलीवुड के लिए कैसे रहे साल के 6 महीने? कोरोना ने रोकी करोड़ों की कमाई

सुशांत के घर पर नहीं लगा था CCTV कैमरा, पुलिस ने जब्त की बिल्डिंग की फुटेज

लॉकडाउन में हिना बन गईं कुक

हिना खान रोज वर्कआउट पर जाती हैं. इस दौरान की भी अपनी कई सारी फोटोज वे शेयर करती हैं. हिना खान ने हाल ही में वर्कआउट करने के लिए जाते समय अपनी कुछ फोटोज शेयर कीं. ये बैकसाइड फोटोज थीं. फोटो के साथ हिना ने कैप्शन में लिखा- पहले वो तुमसे पूछेंगे कि तुम ये क्यों कर रही हो. फिर वे पूछेंगे कि तुमने ऐसा कैसे कर लिया. हिना खान ने लॉकडाउन फेज में कई रेसिपीज ट्राए की. उन्होंने इसका वीडियो भी सोशल मीडिया के जरिए साझा किया.

Advertisement
Advertisement