scorecardresearch
 

हिना खान की पहली फिल्म है लाइन्स, कान्स फिल्म फेस्टिवल में पोस्टर्स जारी

हिना खान बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म का नाम है लाइन्स. इसका पहला पोस्टर कॉन्स फिल्म फेस्टिवल में जारी किया गया. इसे लेकर वो बहुत खुश नजर आईं.

Advertisement
X
हिना खान (फोटोः इंस्टाग्राम)
हिना खान (फोटोः इंस्टाग्राम)

Advertisement

टीवी एक्ट्रेस हिना खान ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2019 में शानदार डेब्यू किया. इस दौरान वे रेड कारपेट पर चलीं. हिना ने इस डेब्यू के लिए Ziad Nakad के डिजाइनर सिल्वर शिमरी गाउन को चुना. इसमें वो काफी खूबसूरत नजर आ रही थीं. लुक के साथ उनकी ड्रेस चर्चा का विषय बन गया.

इसके अलावा हिना खान बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली हैं. फिल्म का नाम है लाइन्स. इसका पहला पोस्टर कॉन्स फिल्म फेस्टिवल में जारी किया गया. इसे लेकर वो बहुत खुश नजर आईं क्योंकि इस फेस्टिवल पोस्टर लॉन्च, फिल्म की स्क्रीनिंग होना बड़ी बात होती है. पोस्टर में हिना अलग अंदाज में नजर आ रही हैं. इसमें वे माथे पर ट्रेडिशनल जूलरी पहने दिख रही हैं. पोस्टर में भारत और पाकिस्तान का नक्शा भी दिख रहा है.

View this post on Instagram

Advertisement

Glimpses Of Naziya @realhinakhan #Hinakhan #UpcomingMovie #Lines

A post shared by HINA RAJA (HR) ❤ (@hina_raja_fandom) on

View this post on Instagram

What a Promising Poster 😲😲😍😍 of #HinaKhan debut film #lines which launched at #CannesFilmFestival2019 . . . . . . . . . . . #KasautiiZindagiiKay2 #kzk #kzk2 #HinaKhan #Hinaholics #HiRo #BB11 #KK8 #StyleIcon #Stylish #Fashionista #Bollywood #Komolika #KasautiiZindagiiKay #GirlPower #ShilpaShinde #AliaBhatt #PriyankaChopra #ShraddhaKapoor #DeepikaPadoukone #BB12 #ParthSamthaan #EricaFernandes @realhinakhan #vikasgupta #aceofspace #LinesTheFilm

A post shared by Hina Khan Updater (@hinakhandailydoze) on

इस पोस्टर को हिना खान ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी साझा किया है. उन्होंने शेयर करते लिखा, ''बीच में सीमाओं के कारण भावनाएं नहीं बदलती हैं, नाजिया का जीवन और दुर्दशा किसी भी लड़की का एक सरल चित्रण है जो एक साधारण कहानी में इतनी बड़ी चुनौतियों का सामना नहीं करती है.''

रिपोर्ट्स के मुताबिक फिल्म के अधिकतर हिस्से की शूटिंग में जम्मू में हुई है. फिल्म में हिना के अलावा फरीदा जलाल, ऋषि भूटानी मुख्य किरदार निभाते नजर आएंगे. फरीदा जलाल हिना खान की दादी का किरदार निभा रही हैं. यह  फिल्म अगले महीने रिलीज होगी.

Advertisement
Advertisement