बाबा राम रहीम एक बार फिर से अपनी फिल्म को लेकर चर्चा में हैं. गुरमीत राम रहीम सिंह के फैन्स के लिए खुशखबरी है. जी हां, आप बाबा को एक बार फिर जल्द ही स्क्रीन पर धूम मचाते हुए देखेंगे.
गुरमीत राम रहीम सिंह की सर्जिकल स्ट्राइक पर आने वाली फिल्म 'हिन्द का नापाक को जवाब' का शानदार पोस्टर आज गुरमीत राम रहीम सिंह द्वारा रिलीज किया गया.
गुरमीत सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल से फिल्म का पोस्टर रिलीज किया.
Some of u have really been smart!! Yes,U r right! Unveiling the new poster of #HindKaNapakKoJawab 👇
— Dr.GURMEET RAM RAHIM (@Gurmeetramrahim) January 7, 2017
MSG🦁❤️️is back pic.twitter.com/aaLkgcUS3I
पोस्टर में उनकी बेटी हनीप्रीत भी उनके साथ नजर आ रही हैं. कमांडो की यूनिफार्म में नजर आ रहे गुरमीत राम रहीम सिंह ने पोस्टर से ही लोगों का दिल जीत लिया है. यह फिल्म सर्जिकल स्ट्राइक पर है और इसी महीने इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च किए जाने की संभावना है.