इरफान खान की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ चीन में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही है. इस फिल्म ने चीनी बॉक्स ऑफिस पर 150 करोड़ रुपये की कमाई की है. चीन के दर्शकों को ये फिल्म काफी पसंद आ रही है.
#HindiMedium is ROCK-STEADY on weekdays, after its *5-day extended weekend* in CHINA... Crosses ₹ 150 cr mark on Tue [Day 7]...
Extended weekend: $ 21.33 mn
Note: The film opened on Wed. Hence, Wed to Sun biz.
Mon $ 1.29 mn
Tue $ 1.20 mn
Total: $ 23.82 million [₹ 155.10 cr]
— taran adarsh (@taran_adarsh) April 11, 2018
ये फिल्म पिछले बुधवार को चीन में रिलीज की गई थी. पहले ही दिन फिल्म ने 22 करोड़ की कमाई कर ली थी. 2018 में चीन में रिलीज होने वाली यह तीसरी फिल्म है, इसके पहले बजरंगी भाईजान, सीक्रेट सुपरस्टार रिलीज हुईं थी. इस फिल्म ने रिलीज के पहले ही दिन चीन में ‘दंगल’ और ‘बजरंगी भाईजान’ से ज्यादा की कमाई की थी.
यह फिल्म 23 करोड़ के बजट में बनी थी, देश में इसका टोटल बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 100 करोड़ के पार गया था. इरफान खान की फिल्म ‘हिंदी मीडियम’ भारत के एजुकेशन सिस्टम पर बनीं थी. फिल्मा में इरफान खान का बेहतरीन अभिनय होने के साथ पाकिस्तान की एक्ट्रेस सबा कमर ने काम किया था. इस फिल्म के प्रोड्यूसर ने चीन में इस फिल्म की रिलीज से पहले ये कहा था कि चीन समेत पूरी दुनिया में इरफान खान की फैन फॉलोइंग है.