एकता कपूर की वेब सीरीज XXX पर विवाद गरमाता जा रहा है. टीवी क्वीन एकता के खिलाफ बिग बॉस 13 फेम हिंदुस्तानी भाऊ ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्होंने एकता पर वेब सीरीज xxx में भारतीय सेना के अपमान का आरोप लगाया. अब हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता से माफी की मांग के साथ ही पद्म श्री पुरस्कार लौटाने को कहा है.
एकता कपूर पर भड़के हिंदुस्तानी भाऊ
हिंदुस्तानी भाऊ ने इंस्टा पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वे एकता कपूर पर जमकर बरसे हैं. हिंदुस्तानी भाऊ ने बताया कि जबसे उन्होंने एकता के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है उन्हें लगातार कई बड़े बड़े लोगों के फोन आ रहे हैं. वे लोग मुझसे कह रहे हैं कि भाऊ जाने दो ना, खत्म करो. बैठकर बातें करते हैं. वे सभी फोन पर एकता कपूर को फेवर कर रहे हैं. हिंदुस्तानी भाऊ ने साफ कहा कि कोई बैठकर बात नहीं होगी. एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर से कहो कि वे भारतीय सेना से माफी मांगे.
जब करीना कपूर ने बिपाशा को कहा काली बिल्ली, जानें क्या था पूरा मामला
View this post on Instagram
इसके बाद हिंदुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर को मिले पद्म श्री सम्मान पर भी सवाल उठाए. हिंदुस्तानी भाऊ ने कहा कि एकता कपूर को किस बात के लिए भारत सरकार ने पद्म श्री अवॉर्ड दिया है. ऐसा क्या योगदान दिया है एकता कपूर ने देश के लिए. भाऊ ने एकता से पद्म श्री लौटाने की मांग की. हिंदुस्तानी भाऊ ने सरकार पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि आपको और कोई इंसान नहीं दिखते जो कि इन लोगों को ये सम्मान मिला है. सेना के जवान और उनके घरवालों को ये सम्मान मिलना चाहिए.
एक्ट्रेसेस जिन्होंने कहा- ब्लैक लाइव्स मैटर, पर किए फेयरनेस क्रीम के एड
View this post on Instagram
For all of u guys coooking fab dishes ! Don’t forget to call me for dinner post lockdown
Advertisement
हिंदुस्तानी भाऊ ने अदनान सामी को मिले पद्म श्री अवॉर्ड पर भी सवाल उठाए. भाऊ के मुताबिक, पुलिस और उन पर काफी प्रेशर आ रहा है. भाऊ ने लोगों से अपील की कि एकता कपूर, सरकार और पुलिस पर दवाब बनाए कि एकता के खिलाफ कार्रवाई हो. एकता और शोभा कपूर सेना से माफी मांगे और पद्म श्री सम्मान वापस करे.