scorecardresearch
 

बिग बॉस फेम हिन्दुस्तानी भाऊ ने एकता कपूर के खिलाफ की श‍िकायत, लगाया आर्मी के अपमान का आरोप

बिग बॉस फेम हिन्दुस्तानी भाऊ ने खार पुलिस थाने के बाहर से एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने जनता को बताया कि वे एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज करके आए हैं. उन्होंने शिकायत की कॉपी भी पब्लिक को दिखाई.

Advertisement
X
हिन्दुस्तानी भाऊ
हिन्दुस्तानी भाऊ

Advertisement

बिग बॉस 13 के कंटेस्टेंट और मुंबई के हिन्दुस्तानी भाऊ के निशाने पर अब टीवी क्वीन एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर आ गई हैं. हिन्दुस्तानी भाऊ रविवार से इंस्टाग्राम पर किसी बड़े बॉलीवुड सेलेब्रिटी को एक्स्पोस करने और उनके नाम FIR दर्ज करने की बात कर रहे थे. भाऊ ने कहा था कि वे 1 जून को एक बड़ा धमाका करेंगे और अब उन्होंने अपना वीडियो भी जारी कर दिया है.

हिन्दुस्तानी भाऊ ने खार पुलिस थाने के बाहर से एक वीडियो बनाकर पोस्ट किया है. इसमें उन्होंने जनता को बताया कि वे एकता कपूर और उनकी मां शोभा कपूर के खिलाफ शिकायत दर्ज करके आए हैं. उन्होंने शिकायत की कॉपी भी पब्लिक को दिखाई.

इसका कारण हिन्दुस्तानी भाऊ ने मिलिट्री और उसके जवानों के अपमान को बताया है. एकता कपूर पर आर्मी के जवानों का अपमान करने का इल्जाम लगाया है. हिन्दुस्तानी भाऊ ने कहा कि एकता कपूर ने अपनी एक वेब सीरीज में आर्मी के जवान की कहानी दिखाई है. इस सीरीज में जवान ड्यूटी पर जाता है और उसकी पत्नी है किसी दूसरे के साथ अफेयर दिखाया गया है

Advertisement

View this post on Instagram

Police Complaint filed today by me against anti national people Ekta Kapoor and Shobha Kapoor for disrespecting our indian military, national emblem, colonel tag and defaming our country. @alikaashifkhan @narendramodi @indianarmy.adgpi @cmomaharashtra_ @amitshahofficial @timesofindia @@shifuji_jaihind @adityathackeray

A post shared by Hindustani Bhau (@hindustanibhau) on

View this post on Instagram

Kal Bollywood Ki Bohot Badi Hasti Ke Khilaf FIR. @alikaashifkhan @narendramodi @adityathackeray @mumbaipolice @shifuji_jaihind @indianarmy.adgpi

A post shared by Hindustani Bhau (@hindustanibhau) on

View this post on Instagram

Kuch hi der main humare Bollywood ki janimani Hasti ko uski aukaat dikhane police station ja raha hu.. 🇮🇳 Jai Hind 🇮🇳 @mumbaipolice @narendramodi @indianarmy.adgpi @cmomaharashtra_ @alikaashifkhan @timesofindia @abpnewstv @bbcnews @zeenews @news18hindi

A post shared by Hindustani Bhau (@hindustanibhau) on

प्रधानमंत्री मोदी को किया टैग

भाऊ का कहना है कि इस अफेयर में जवान की वर्दी के साथ अश्लीलता करते हुए दिखाया गया है, जो कि वर्दी का अपमान है. इसलिए उन्होंने खार पुलिस स्टेशन में एकता के खिलाफ शिकायत दर्ज करवा दी है. वीडियो में हिन्दुस्तानी भाऊ ने प्रधानमंत्री मोदी, ग्रेह मंत्री अमित शाह, भारतीय आर्मी और आदित्य ठाकरे को टैग भी किया है.

Advertisement

बेयोंसे से विल स्मिथ तक, हॉलीवुड में चलता है इन अश्वेत सितारों का जादू

पति से परेशान महिला सोनू सूद से बोली- इन्हें कहीं दूर भेज दो, मिला ये जवाब

बता दें कि हिन्दुस्तानी भाऊ को बिग बॉस 13 में देखा गया था. वो सोशल मीडिया पर अपने वीडियो और भारत के बारे में बात करने के लिए फेमस हैं.

Advertisement
Advertisement