scorecardresearch
 

नेहा धूपिया के रोडीज कंटेस्टेंट को गाली देने पर भड़के हिंदुस्तानी भाऊ, एक्ट्रेस की लगाई क्लास

हिंदुस्तानी भाऊ ने नेहा धूपिया की जमकर आलोचना की. भाऊ ने नेहा धूपिया पर भी सवाल उठाए. इसके अलावा भाऊ ने लड़कियों से अपील करते हुए कहा कि वे एक्ट्रेस की बातों को फॉलो ना करें.

Advertisement
X
हिंदुस्तानी भाऊ-नेहा धूपिया
हिंदुस्तानी भाऊ-नेहा धूपिया

Advertisement

बिग बॉस 13 का हिस्सा रहे हिंदुस्तानी भाऊ यानि विकास पाठक एक बार फिर चर्चा में हैं. हिंदुस्तानी भाऊ का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस नेहा धूपिया को फटकार लगाई है. भाऊ के नेहा पर भड़कने का मुद्दा बना एक्ट्रेस का रोडीज के ऑडिशन राउंड में दिया गया कंट्रोवर्सियल कमेंट.

क्या है मामला?

अपने इस विवादित बयान की वजह से नेहा को भाऊ ही नहीं कई लोगों ने ट्रोल किया है. दरअसल, नेहा धूपिया ने रोडीज में आए एक कंटेस्टेंट को खूब गालियां दीं और लताड़ लगाई. ऐसा तब हुआ जब कंटेस्टेंट ने खुलासा किया कि उसकी गर्लफ्रेंड उसे धोखा दे रही थी. वो उसके साथ रहते हुए 5 और लड़कों को डेट कर रही थीं. इससे गुस्से में आकर कंटेस्टेंट ने अपनी गर्लफ्रेंड को थप्पड़ मारा था.

Advertisement

उतरन फेम एक्ट्रेस कृतिका देसाई के पति इम्तियाज खान का निधन

View this post on Instagram

@thesureshganesha thank you Brother for your love and support ❤

A post shared by Vikas Fhatak (@hindustanibhau) on

ये सब सुनते ही नेहा धूपिया भड़क गई थीं. एक्ट्रेस ने कहा कि अगर लड़की तुम्हारे साथ रहते हुए 5 और लोगों के साथ रिलेशन में हैं, तो ये उसकी चॉइस है. नेहा ने कंटेस्टेंट के थप्पड़ मारने पर उसे जमकर खरी खोटी सुनाई. नेहा को ट्रोलर्स ने फेक फेमिनिस्ट और हिपोक्रेट बताया. अब हिंदुस्तानी भाऊ ने भी नेहा धूपिया के इस 'इट्स हर चॉइस' पर ऐतराज जताया है.

डिजाइनर्स के पैसे देने में आनाकानी कर रहे पारस, 3 महीने की पेमेंट बाकी

भाऊ ने लगाई नेहा धूपिया की क्लास

वीडियो में हिंदुस्तानी भाऊ ने नेहा की जमकर आलोचना की. भाऊ ने नेहा धूपिया पर भी सवाल उठाए. भाऊ ने फैंस से कहा- पूरी जनरेशन को क्यों खराब कर रहे हैं? क्यों कहते हो लड़की जो करना चाहती है वो करो. आपने उस लड़के को कितनी गंदी गालियां दी हैं. पब्लिक ने आपको काम दिया है. लेकिन अब आप लोगों के दिल में नहीं बैठ पाए. लोगों की इज्जत करो, गालियां मत दो. वरना फिर से ये लोग आपको घर पर बैठा देंगे. भाऊ ने लड़कियों से अपील करते हुए कहा कि वे नेहा की बातों को फॉलो ना करें और किसी को धोखा ना दें.

Advertisement

Advertisement
Advertisement