'हिट एंड रन' मामले में 27 मार्च को सलमान खान कठघरे में खड़े होंगे. सलमान का बयान इस केस के सबूतों और गवाहों के बारे में दर्ज होगा. सलमान को जज के सीधे सवालों का सामना करना होगा.
मंगलवार को तीसरे और मुख्य जांच अधिकारी का क्रॉस एग्जामिनेशन खत्म नहीं हुआ. बुधवार यानी 25 मार्च को मुख्य जांच अधिकारी का क्रॉस एग्जामिनेशन भी जारी रहेगा. 25 मार्च को ही जज बचाव पक्ष के उस मांग पर फैसला सुनाएंगे, जिसमे पहले जांच अधिकारी को दोबारा विटनेस बॉक्स में बुलाने की मांग की गई है.
आपको बता दें कि सलमान खान पर आरोप है कि 28 सितंबर, 2002 को उन्होंने बांद्रा में अपनी कार एक बेकरी में घुसा दी थी. इस हादसे में एक व्यक्ति की जान चली गई थी और चार अन्य घायल हो गए थे, जो फुटपाथ पर सो रहे थे.
इस केस में आरटीओ और आबकारी विभाग ने अपने जवाब में कहा कि सलमान खान ने अपने घर के बाहर शराब पी थी और उसके बाद एसयूवी कार चलाई थी, जबकि उनके पास ड्राइविंग लाइसेंस था ही नहीं.