scorecardresearch
 

हिट एंड रन केस: वकील ने कहा, हादसे के बाद भागे नहीं थे सलमान

2002 के हिट एंड रन मामले में सलमान खान के वकील ने शनिवार को भी अदालत में जोरदार दलीलें पेश कीं. उन्होंने कहा कि सलमान मौका-ए-वारदात से भागे नहीं थे.

Advertisement
X
सलमान खान (फाइल फोटो)
सलमान खान (फाइल फोटो)

साल 2002 के हिट एंड रन मामले में सलमान खान के वकील ने शनिवार को भी अदालत में जोरदार दलीलें पेश कीं. उन्होंने कहा कि सलमान मौके से भागे नहीं थे. शनिवार को भी सुनवाई के दौरान उनके वकील ने कुछ और दलीलें कोर्ट में पेश कीं.

दरअसल, शुक्रवार को सलमान के वकील ने निचली अदालत में दावा किया था कि पीड़ितों को गंभीर चोटें इस हादसे में नहीं, बल्कि उस समय लगीं जब क्रेन से उठाए जाने पर दुर्घटनाग्रस्त कार उनके ऊपर गिर पड़ी. बहस शनिवार को भी जारी रही. अब सोमवार को थोड़ी देर बचाव पक्ष और फिर सरकारी पक्ष अपनी दलील देंगे, जिसके बाद जज फैसले की तारीख घोषित करेंगे.

शनिवार को कोर्ट में सलमान खान के वकील ने ये दलीलें पेश कीं:

Advertisement

'सलमान मौका-ए-वारदात से भागे नहीं थे उन्हें वहा से भेजा गया था. फ्रांसिस नाम का गवाह जो सलमान को बचपन से जानता था और वारदात की जगह के पास रहता था उसने गवाही दी है की उसने देखा की वारदात के बाद दो लोग गुस्से में लोहे के सरिए लेकर खड़े थे जबकि कई लोगो के हाथ में पत्थर था. कई लोग सलमान से उलझे हुए भी थे. इसी बीच सलमान ने फ्रांसिस से बचाने के लिए आवाज लगाई. सलमान ने कहा की कमांडर सेव मी. हालांकि सलमान ने कोर्ट में कहा था कि उन्होंने कहा था कमांडर सेव द विक्टिम्स. उसके बाद कमांडर ने सलमान को मौका-ए-वारदात से निकल जाने को कहा. और इसके कुछ मिनट बाद फ्रांसिस की बीवी गाड़ी लेकर आई जिसमे फ्रांसिस ने सलमान को बिठाया और वहा से भेज दिया. इसका मतलब ये की सलमान वहा से भागे नहीं थे उन्हें भेजा गया था.'

Advertisement

'मीडिया के दबाव में पुलिस ने रवींद्र पाटिल को अपना बयान बदलने के लिए मजबूर किया था. रवींद्र पाटिल ने शुरुआती एफआईआर में सलमान खान के नशे में होने का जिक्र नहीं किया था. चार-पांच दिन बाद अपने सप्लीमेंट्री बयान में पाटिल ने बताया था की सलमान वारदात के वक्त नशे में थे. कोई पुलिस वाला जब शिकायतकर्ता होगा तो ये कैसे मान लिया जाए की एक्सीडेंट की सबसे बड़ी वजह (शराब का नशे में गाड़ी चलाने) का जिक्र अपने पहले बयान में नहीं करेगा और सलमान के शराब के नशे में होने की बात उसे चार-पांच दिन बाद समझ में आएगी.'

'सलमान की गाड़ी उस रात को 90 -100 kmph की स्पीड पर नहीं बल्कि 30-40 kmph की स्पीड पर चल रही थी.'

सलमान खान के वकील ने कोर्ट में एनीमेशन के जरिए बताने की कोशिश कि सलमान मैनुल गोंसालविज रोड से हिल रोड पर गाड़ी लाए थे. रोड से हिल रोड पर आकर अपने घर की तरफ बड़ रहे थे न कि सेंट एंड्रू रोड से आकर हिल रोड के जरिए. सरकारी पक्ष का आरोप है की मौका-ए-वारदात के ठीक सामने एंड्रू रोड है और वही से राइट टर्न मारकर सलमान घर की तरफ जा रहे थे. लेकिन राइट टर्न लेते वक्त गाड़ी सामने अमेरिकन एक्सप्रेस बेकरी के नीचे सोए लोगों पर चढ़ गई. लेकिन सलमान के वकील ने एनीमेशन के जरिए कोर्ट को बताने की कोशिश की सलमान की गाड़ी अमेरिकन एक्सप्रेस बेकरी के सामने वाली सड़क से आई ही नहीं थी.

Advertisement

सलमान के वकील ने कोर्ट ने में एक वीडियो दिखाया जिसमे फ्रंट लेफ्ट टायर फटने पर गाडी बाईं तरफ खिंची चली जाती है. सलमान के वकील ने कहा कि वारदात की रात को भी कुछ ऐसा हुआ था अशोक सिंह गाड़ी चलाते हुए जैसे ही अमेरिकन बेकरी के पास पहुंचने वाले थे कि फ्रंट लेफ्ट टायर फट गया, गाड़ी लेफ्ट की तरफ खीच गई और सोए हुए लोगो पर चढ़ गई.

सरकारी वकील ने सलमान के वकील के कोर्ट में वीडियो दिखाने पर आपत्ति जताते हुए कहा कि अगर बचाव पक्ष वीडियो दिखा सकता है तो हम भी वीडियो बनाकर बताएंगे कि एक्सीडेंट कैसे हुआ था.

Advertisement
Advertisement