कहते हैं गरीबी और बेरोजगारी भारत की ऐसी समस्याएं हैं जो सदियों पुरानी हैं और खत्म होने का नाम ही नहीं लेतीं. लेकिन बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के फैन्स का मानना है कि उनके 'भाईजान' पर चल रहा 'हिट एंड रन' का केस भी देश कि ऐसी ही गंभीर समस्या बनकर रह गया है.
हाल ही में इस केस में एक और जबरदस्त मोड़ आया है. सलमान के वकील ने गायक कमाल खान को बतौर गवाह जिसके लिए पेश होने का निर्देश देने की मांग के साथ बॉम्बे हाई कोर्ट में आवेदन दिया है.
बॉम्बे हाई कोर्ट के न्यायाधीश न्यायमूर्ति ए आर जोशी ने अभियोजन पक्ष से सलमान के आवेदन पर कल तक जवाब देने को कहा है. इसी साल मुंबई की सत्र अदालत ने सलमान को दोषी पाते हुए 5 साल की सजा भी सुनाई थी. लेकिन उस दौरान कमाल खान का बयान नहीं लिया गया था और उनकी कोई जांच-पड़ताल भी नहीं हुई थी.
अभियोजन पक्ष के अनुसार कमाल उस समय मुंबई में नहीं थे इसलिए उन्हें ट्रायल के लिए नहीं लाया जा सका था. कुछ सूत्रों का मानना है कि 2002 में हुई इस घटना कि रात कार में महज 3 लोग थे. सलमान कार चला रहे थे, उनके बॉडीगार्ड कॉन्स्टेबल रविन्द्र पाटिल फ्रंट पैसेंजर सीट पर थे और सलमान के दोस्त कमाल पीछे बैठे थे. सलमान के वकील के अनुसार कमाल एक अहम गवाह हैं और उनकी गवाही इस केस में काफी मायने रखती है. बॉम्बे हाई कोर्ट फिलहाल सलमान खान की दलीलें सुन रहा है.