सलमान खान के हिट एंड रन केस में एक नया मोड़ सामने आया है. कुछ समय पहले पुलिसमैन रविन्द्र पाटिल की मां सुशीला हिम्मतराव पाटिल ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दी थी कि सलमान खान की जमानत रद्द की जाए. लेकिन कोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी है. जाहिर है कि सलमान खान को इससे काफी राहत मिलेगी.
गौरतलब है कि सलमान खान के खिलाफ 2002 से जुड़े 'हिट एंड रन' मामले में 6 मई को 13 साल बाद सजा का ऐलान किया गया था. इस केस में सलमान खान को दोषी करार देते हुए कोर्ट ने गैर इरादतन हत्या के मामले में पांच साल की सजा सुनाई थी. लेकिन बाद में सलमान को इस मामले में 8 मई को हाईकोर्ट से जमानत मिल गई थी.