शाहरुख की फिल्म हैप्पी न्यू ईयर बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई कर रही है. फिल्म ने अबतक करीब 300 करोड़ की कलेक्शन कर ली है. लेकिन अपने जमाने की बेहतरीन एक्ट्रेस मानी जाने वाली जया बच्चन को यह फिल्म ऊटपटांग लगी है.
खास बात यह है कि इस फिल्म की जहां अमिताभ बच्चन सराहना कर रहे हैं वहीं जया बच्चन ने इस फिल्म की आलोचना की है. अमिताभ ने फिल्म की 300 करोड़ की केलक्शन होने पर ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा है, "वाह! हैप्पी न्यू ईयर ने ग्लोबली 300 करोड़ की कमाई कर ली है. शाहरुख और फराह को ढेरों बधाई. फराह और शाहरुख ये आंकड़ा डिज़र्व करते हैं...फराह आप मुझे अपनी फिल्म का हिस्सा कब बना रही हैं?' लेकिन अमिताभ के इस ट्वीट पर कमेंट करते जया ने हुए इसे बकवास फिल्म बताया है. जया बच्चन ने कहा है कि यह फिल्म बिलकुल ऊटपटांग हैं.
T 1665 - WOW !! @HNY crosses 300 cr world wide .. congratulations SRK and Farah .. well deserved .. So Farah when do we work together ! Haha
— Amitabh Bachchan (@SrBachchan) November 4, 2014
इस फिल्म में इन दोनों हस्तियों के बेटे अभिषेक बच्चन ने अहम रोल अदा किया है.