चक दे इंडिया में हॉकी कोच का किरदार निभा चुके शाहरुख खान एक बार फिर हॉकी के लिए एक्ट करते नजर आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक़ 2018 वर्ल्ड कप के नए हॉकी एंथम के लिए प्रख्यात संगीतकार एआर रहमान के साथ शाहरुख काम करेंगे. रहमान एंथम कंपोज कर रहे हैं. वीडियो में दोनों की जोड़ी नजर आएगी.
लेटेस्ट अपडेट यह है कि पहली बार रहमान के निर्देशन में शाहरुख खान एंथम वीडियो में काम करते दिखेंगे. गाने का टाइटल है 'जय हिंद हिंद, जय इंडिया.' इसे गुलजार ने लिखा है. रिपोर्ट्स की मानें तो चैम्पियंस ट्रॉफी से भारतीय टीम के लौटने के बाद म्यूजिक वीडियो अक्टूबर के अंत तक रिलीज हो जाएगा. भारतीय टीम इस वक्त मस्कट में है.
शाहरुख ने साझा की फोटो
शाहरुख खान ने Instagram पर रहमान के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है. उन्होंने रहमान, भारत और हॉकी टीम के साथ काम करने के अनुभव को गर्वीला बताया.
View this post on Instagram
बता दें कि भारत में हॉकी विश्व कप 27 नवंबर 2018 को रंगारंग प्रोग्राम के साथ शुरू होगा. रहमान और शाहरुख के लाइव परफॉर्मेंस की भी चर्चा है. 28 नवंबर से 16 दिसंबर तक भुवनेश्वर (ओडिशा) के कलिंगा स्टेडियम में विश्व कप के मैच खेले जाएंगे. दुनिया की 16 टीमें इसमें हिस्सा ले रही हैं.