scorecardresearch
 

Holi 2016: सुनें 'बलम पिचकारी' से लेकर 'रंग बरसे' तक पेश हैं 10 होली स्पेशल गाने

होली के खास मौके पर पेश है बॉलीवुड के 10 टॉप होली स्पेशल सॉन्ग.

Advertisement
X

Advertisement

बॉलीवुड के बीते जमाने की बात करें या हालिया, हर दौर में बॉलीवुड फिल्मों के जश्न और संगीत को होली फेस्टिवल के जरिए बयां किया जाता है. आज भी अमिताभ बच्चन का गाया हुआ गाना 'रंग बरसे' हर साल की तरह रंगों में सराबोर लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देता है.

ऐसा नहीं है कि अब ग्लैमरस और बोल्ड हो चुकी बॉलीवुड फिल्मों में होली की रंगीनियां को जगह नहीं मिलती बल्कि इसे और भी मजेदार अंदाज में हिप हॉप म्यूजिक के साथ दर्शकों तक पहुंचाने में बॉलीवुड कामयाब हुआ है. उदाहरण के तौर पर रिजनल सॉन्ग 'बलम पिचकारी' को बॉलीवुड के अंदाज में पेश करना वाकई मजेदार एक्सपेरिमेंट कहा जा सकता है. आइए देखें बॉलीवुड के ऐसे ही टॉप 10 होली स्पेशल गानें जो आपके होली सेलिब्रेशन को और मजेदार बना देंगे: 

Advertisement

1. रंग बरसे(सिलसिला):

2. बलम पिचकारी(ये जवानी है दीवानी)

3. होली के दिन(शोले):

4. लेट्स प्ले होली(वक्त):

5. अंग से अंग लगाना(डर)

6. आज ना छोड़ेंगे(कटी पतंग):

7. होली खेले रघुवीरा (बागवान):

8. अरे जा रे नटखट(नवरंग):

9. होली रे रंगों की होली(पराया धन):

10. होली आई रे कनाही(मदर इंडिया):

Advertisement
Advertisement