दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह बॉलीवुड की काफी चर्चित जोड़ी है. दोनों की बड़े पर्दे पर तो जबरदस्त केमिस्ट्री दिखती ही है, इसके अलवा असल जिंदगी में भी दोनों की बॉन्डिंग देखते ही बनती है. अब इस कपल के लिए रंगों का त्योहार बड़ी खुशखबरी लेकर आया है.
रणवीर-दीपिका धूमधाम से मनाएंगे होली
इस बार रणवीर और दीपिका साथ में होली का त्योहार सेलिब्रेट कर पाएंगे. बतौर एक्टर दोनों अपने काम में खासा बिजी रहते हैं. ऐसे में अगर उन्हें साथ में होली मनाने का मौका मिल जाए तो ये बड़ी बात होती है. यहां भी कुछ ऐसा ही होता दिखाई दिया है. दरअसल दीपिका पादुकोण होली के दिन फिल्म के लिए शूटिंग नहीं कर रही हैं. रणवीर सिंह भी फ्री हैं. ऐसे में दोनों साथ में रंगो का त्योहार धूम-धाम से सेलिब्रेट करने जा रहे हैं.
होली पर क्या है तैयारी?
दीपिका ने एक इंटरव्यू में बताया है कि वो होली के मौके पर अपने परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने जा रही हैं. वो कहती हैं, 'होली मुझे परिवार के साथ वक्त बिताने का सुनहरा मौका देती है, इसलिए मैं उनके साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करती हूं'. वैसे दीपिका से सवाल तो ये भी पूछा गया कि रणवीर से शादी के बाद होली के मायने कितने बदल गए. इस पर दीपिका कहती हैं-काफी बड़ी सेलिब्रेशन होती है. अगर हम दोनों के पेरेंट्स साथ आ जाते हैं तो ये बहुत खुशी की बात होती है. वैसे मेरे सास-ससुर यही रहते हैं तो एक परिवार तो हमेशा साथ रहता ही है. बड़ी बात पूरे परिवार के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करने की होती है'.
द कपिल शर्मा शो में मना होली का जश्न,कृष्णा-अर्चना का देखने को मिला अनोखा अंदाज
मालदीव वेकेशन पर कपिल शर्मा शो फेम 'लॉटरी' रॉशेल राव, देखें तस्वीरें
वर्क फ्रंट की बात करें, तो दीपिका और रणवीर की फिल्म 83 रिलीज होने वाली है. फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं. फिल्म के कई लुक्स रिलीज किए जा चुके हैं और सभी फैंस को काफी पसंद आए हैं. फिल्म को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है.