रंगों के त्यौहार होली से ठीक पहले यूट्यूब पर होली से जुड़े कुछ गाने तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन गानों में फिल्मों में पुराने सदाबहार गाने तो हैं ही टीवी सीरियल और भोजपुरी फिल्मों के भी गाने हैं. सीरियल राधा कृष्ण का गाना 'जहां जहां राधे वहां जाएंगे मुरारी' और 'द होली मैशअप', खेसारीलाल यादव का गाना 'कुकुरा चहेट देता' यूट्यूब की ट्रेंडिंग लिस्ट में टॉप 20 में रैंक कर रहे हैं.
द होली मैशअप भी पॉपुलर है. इसे खूब शेयर किया जा रहा है. कई गाने तो इस साल त्यौहार के ठीक पहले रिलीज हुए हैं. एवरग्रीन होली सॉन्ग्स भी हैं जो भले ही यूट्यूब की टॉप ट्रेंडिंग लिस्ट में नहीं हैं, लेकिन दर्शक गानों को खूब पसंद कर रहे हैं. राधाकृष्ण का होली गाना जिसे खूब पसंद किया जा रहा है.
होली पर इस मैशअप की भी काफी धूम है. खेसारी लाल का गाना भी यूट्यूब की टॉप ट्रेंडिंग में बना हुआ है. नीचे बॉलीवुड के कुछ सदाबहार गाने भी हैं.