अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा की फिल्म 'हॉलीडेः ए सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी' ने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा छू लिया है. 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने में इस फिल्म को 15 दिन लगे. यह जानकारी बॉलीवुड ट्रेड एनलिस्ट तरण आदर्श ने ट्विटर पर दी.
And as you read this, #Holiday crosses ₹ 100 cr nett in India today [Friday]. HIT.
— taran adarsh (@taran_adarsh) June 20, 2014
इसके साथ हॉलीडे सीजन में अक्षय कुमार का हिट फिल्मों का सूखा भी खत्म हो गया. उनकी फिल्म हॉलीडे सुपरहिट साबित हो चुकी है.आपको बता दें कि 2014 में अब तक कुल तीन फिल्में 100 करोड़ के क्लब में शामिल हुई हैं. हॉलीडे के अलावा सलमान खान की जय हो और अर्जुन कपूर-आलिया भट्ट की 2 स्टेट्स पहले ही इस क्लब का हिस्सा बन चुकी हैं.