scorecardresearch
 

स्ट्रोक से रिकवर नहीं कर पाए ल्यूक पैरी, 52 साल की उम्र में निधन

अमेरिकन एक्टर ल्यूक पैरी का 52 साल की उम्र में निधन हो गया है. उनकी तबीयत खराब थी. बुधवार को उन्हें स्ट्रोक आया था. ल्यूक बेवर्ली हिल्स, 90210 और रिवरडेल जैसी टीवी सीरीज के लिए पॉपुलर थे.

Advertisement
X
ल्यूक पेरी (इंस्टाग्राम)
ल्यूक पेरी (इंस्टाग्राम)

Advertisement

अमेरिकन एक्टर ल्यूक पैरी का कैलिफॉर्निया में सोमवार को निधन हो गया है. 52 साल की उम्र में एक्टर के निधन से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस शॉक्ड हैं. उनकी तबीयत खराब थी. बुधवार को उन्हें स्ट्रोक आया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक्टर स्ट्रोक के बाद रिकवर नहीं कर पाए और उनका निधन हो गया. ल्यूक के प्रतिनिधि अर्नोल्ड रॉबिन्सन ने एक्टर के निधन की खबर को कंफर्म किया है.

ल्यूक के प्रतिनिधि अर्नोल्ड रॉबिन्सन ने एक बयान जारी कर बताया, ''ल्यूक अंतिम समय में अपने बच्चों जैक और सोफी, मंगेतर वेंडी मैडिसन बाउर, पूर्व पत्नी मिन्नी शार्प, मां ऐन बेनेट, सौतेले पिता स्टीव बेनेट, भाई टॉम पेरी, बहन एमी कोडर और अन्य करीबी परिवार और दोस्तों के साथ थे. उनका परिवार दुनियाभर से ल्यूक को मिल रही दुआओं और सपोर्ट का आदर करता है. शोक के समय में सभी से गोपनीयता की गुजारिश है. इस वक्त और ज्यादा जानकारी नहीं दी जाएगी.''

Advertisement

😘😘💕💕💕 . . . . . #LukePerry #mybae #mylove #hottie #handsome #gorgeous #90210 #beverlyhills90210 #dylanmckay #8seconds #brooding #buffythevampireslayer #oliverpike #beautifulman #cwriverdale #fredandrews #actor #bae #whatahottie #riverdale #riverdalecast

A post shared by ⏩I♥Luke Perry⏪ The🆒guy ever! (@lukeperry.fanpage) on

Happy Friday!!! 😜😜 . . . . . . Tags ⤵ #LukePerry #mylove #hottie #handsome #gorgeous #90s #1990s #90210 #beverlyhills90210 #dylanmckay #everyonelovesabadboy #8seconds #brooding #buffythevampireslayer #oliverpike #younglukeperry #beautifulman #cwriverdale #fredandrews #actor #riverdale #riverdalecast #kjapa #archieandrews #skeetulrich #fpjones #marisolnichols #madchenamick

A post shared by ⏩I♥Luke Perry⏪ The🆒guy ever! (@lukeperry.fanpage) on

ल्यूक कई फिल्मों और टीवी शोज में नजर आए थे. वे बेवर्ली हिल्स, 90210 और रिवरडेल जैसी टीवी सीरीज के लिए पॉपुलर थे. ल्यूक के निधन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की निराशा देखने को मिल रही है. लोगों के लिए ल्यूक का यूं अलविदा कह जाना किसी सदमे से कम नहीं है. वे एक्टर की आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं.

Dearest Luke, I will forever bask in the loving memories we've shared over the last thirty years. May your journey forward be enriched by the magnificent souls who have passed before you, just like you have done here for those you leave behind. God please give him a seat close to to you, he deserves it.

Advertisement

A post shared by Ian Ziering (@ianziering) on

Advertisement
Advertisement