अमेरिकन एक्टर ल्यूक पैरी का कैलिफॉर्निया में सोमवार को निधन हो गया है. 52 साल की उम्र में एक्टर के निधन से फिल्म इंडस्ट्री और फैंस शॉक्ड हैं. उनकी तबीयत खराब थी. बुधवार को उन्हें स्ट्रोक आया था. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. एक्टर स्ट्रोक के बाद रिकवर नहीं कर पाए और उनका निधन हो गया. ल्यूक के प्रतिनिधि अर्नोल्ड रॉबिन्सन ने एक्टर के निधन की खबर को कंफर्म किया है.
ल्यूक के प्रतिनिधि अर्नोल्ड रॉबिन्सन ने एक बयान जारी कर बताया, ''ल्यूक अंतिम समय में अपने बच्चों जैक और सोफी, मंगेतर वेंडी मैडिसन बाउर, पूर्व पत्नी मिन्नी शार्प, मां ऐन बेनेट, सौतेले पिता स्टीव बेनेट, भाई टॉम पेरी, बहन एमी कोडर और अन्य करीबी परिवार और दोस्तों के साथ थे. उनका परिवार दुनियाभर से ल्यूक को मिल रही दुआओं और सपोर्ट का आदर करता है. शोक के समय में सभी से गोपनीयता की गुजारिश है. इस वक्त और ज्यादा जानकारी नहीं दी जाएगी.''
ल्यूक कई फिल्मों और टीवी शोज में नजर आए थे. वे बेवर्ली हिल्स, 90210 और रिवरडेल जैसी टीवी सीरीज के लिए पॉपुलर थे. ल्यूक के निधन के बाद सोशल मीडिया पर फैंस की निराशा देखने को मिल रही है. लोगों के लिए ल्यूक का यूं अलविदा कह जाना किसी सदमे से कम नहीं है. वे एक्टर की आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं.
So sad. pic.twitter.com/x2LUxHJ84p
— 💜Starry Tasha💜 (@btsmkay) March 4, 2019
OH the FEEEEELS!!! pic.twitter.com/DPfH7sPxwT
— StefA_Me (@Stefa_Me) March 4, 2019
Luke Perry... you were a joyful and vibrant soul. You will be missed but most certainly your legacy will be remembered forever. Rest in love and peace, friend. #Riverdale
— Riverdale Writers Room (@RiverdaleWriter) March 4, 2019
My heart is broken. I will miss you so much Luke Perry. Sending all my love to your family. ❤️ #LukePerry
— Molly Ringwald (@MollyRingwald) March 4, 2019
Advertisement
Luke Perry - Irreplaceable beautiful and kind human being, incredible friend, generous actor and adoring father to Jack and Sophie and loving partner to Madison we are all heartbroken. You are the love and you are the light. pic.twitter.com/X3ycTvmXsb
— Patricia Arquette (@PattyArquette) March 4, 2019