scorecardresearch
 

इस हॉलीवुड एक्‍टर ने शिल्‍पा को किया था 'किस', 30 साल बाद टीवी पर वापसी

हॉलीवुड एक्‍टर रिचर्ड गेरे भारत में उस वक्‍त सबसे ज्‍यादा विवादों में रहे थे, जब उन्‍होंने भरी मंच पर शिल्‍पा शेट्टी को किस कर लिया था. अब रिचर्ड करीब 30 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं. 

Advertisement
X
रिचर्ड गेरे और श‍िल्‍पा शेट्टी
रिचर्ड गेरे और श‍िल्‍पा शेट्टी

Advertisement

हॉलीवुड एक्‍टर रिचर्ड गेरे भारत में उस वक्‍त सबसे ज्‍यादा विवादों में रहे थे, जब उन्‍होंने भरी मंच पर शिल्‍पा शेट्टी को किस कर लिया था. अब रिचर्ड करीब 30 साल बाद टीवी पर वापसी कर रहे हैं.  

रिचर्ड गेरे 'मदरफादरसन' शो के साथ टेलीविजन पर लौट रहे हैं. 'बीबीसी डॉट कॉम' के अनुसार वे बीबीसी के इस नए शो में अमेरिकी मीडिया शख्सियत का किरदार निभाएंगे, जिसमें 'पीकी ब्लिंडर्स' की कलाकार हेलन मैकक्रोरी भी होंगी. 

शिल्पा शेट्टी को स्टेज पर किया था Kiss, इस एक्टर को चीन ने किया है बैन

गेरे ने कहा कि वह टॉम रॉब स्मिथ द्वारा लिखित श्रृंखला में टेलीविजन पर वापसी करने से काफी खुश हैं. 'मदरफादरसन' एक व्यवसायी पिता मैक्स (गेरे), उनकी पूर्व पत्नी (हेलन) और उनके बेटे कैडेन (हावल) की कहानी है.  सीरीज में बीबीसी स्टूडियो ड्रामा लंदन द्वारा बनाए गए घंटेभर के आठ एपिसोड होंगे.

Advertisement

बता दें कि जयपुर में 15 अप्रैल, 2007 को एड्स के प्रति अवेयरनेस पर हुए एक इवेंट में गेरे ने शिल्पा शेट्टी को पब्ल‍िकली किस कर लिया था. भारी विरोध के बाद गेरे को न सिर्फ माफी मांगनी पड़ी, बल्कि उनके खिलाफ कोर्ट केस भी किया गया.

मिलिंद जैसी है रिचर्ड की लव स्टोरी, 33 साल छोटी गर्लफ्रेंड से शादी

गेरे और उनसे 21 साल छोटी सुपरमॉडल गर्लफ्रेंड पदमा लक्ष्‍मी का अफेयर भी काफी चर्चा में रहा. दोनों 2014 में एक रेस्तरां में देखे गए थे. लक्ष्‍मी ने लेखक सलमान रश्‍दी से शादी की थी. 2007 में उनका तलाक हो गया था.

Advertisement
Advertisement