scorecardresearch
 

बॉलीवुड में काम करना चाहते हैं ड्वेन जॉनसन, वरुण धवन के बारे में कही ये बात

पूर्व रेसलर और हॉलीवुड एक्टर ड्वेन जॉनसन ने एक इंटरव्यू में बताया कि वे बॉलीवुड फिल्म की इज्जत करते हैं और इसका हिस्सा बनना चाहते हैं.

Advertisement
X
ड्वेन जॉनसन
ड्वेन जॉनसन

Advertisement

हॉलीवुड एक्टर और पूर्व रेसलर ड्वेन जॉनसन की भारत में भी अच्छी-खासी लोकप्रियता है. भारत में उनकी फैन फॉलोइंग भी खूब है. दूसरी तरफ ड्वेन जॉनसन भी हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को काफी पसंद करते हैं. इस बात को उन्होंने स्वीकार किया है. इसके अलावा ड्वेन ने बताया कि वह बॉलीवुड की फिल्म भी कर सकते हैं.

न्यूज एजेंसी IANS के मुताबिक ड्वेन जॉनसन को हिंदी सिनेमा बॉलीवुड काफी पसंद है और वह कभी न कभी बॉलीवुड फिल्म में नजर आ सकते हैं. हॉलीवुड स्टार का मानना है कि बॉलीवुड की एक्शन फिल्म में काम करना मजेदार होगा.

अपनी आगामी फिल्म 'जुमांजी: द नेक्स्ट लेवेल' के प्रमोशन के दौरान जब एक्टर से बॉलीवुड फिल्मों में काम को लेकर सवाल किया गया तो उन्होंने ये जवाब दिया. ड्वेन ने कहा, "मैं वहां शासन करना नहीं चाहता. मैं बॉलीवुड और उसके इतिहास का काफी सम्मान करता हूं."

Advertisement

View this post on Instagram

Walkin’ the hallowed halls of @thegarden towards the @ufc octagon. The mana builds. Crowd awaits. #UFC244 #BMFBelt @hhgarcia41 📸

A post shared by therock (@therock) on

वरुण धवन के लिए क्या सोचते हैं ड्वेन जॉनसन?

वहीं हॉलीवुड के सबसे बड़े एक्शन स्टार ने बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन के बारे में भी बात की. उन्होंने कहा, "वह सच में बहुत बड़े प्रशंसक हैं. मैंने उनसे सबसे पहले सोशल मीडिया पर बात की थी और मैं यह भी जानता हूं कि वह भारत में काफी बड़े स्टार हैं. तो कभी न कभी, एक न एक दिन आप मुझे बॉलीवुड के किसी एक्शन फिल्म में देख सकते हैं. यह बहुत मजेदार होगा, क्योंकि मुझे पता है कि भारत में हमारे काफी प्रशंसक हैं."

रेसलर से एक्टर बने ड्वेन उर्फ 'द रॉक' ने 'द ममी रिटर्न्‍स', 'जर्नी 2: द मिस्टीरियस आइलैंड', ' हरक्यूलिस', 'स्नीच', 'मोआना', 'फास्ट एंड फ्यूरियस प्रेजेंट्स: हॉब्स एंड शो' जैसी हिट प्रोजेक्ट में काम किया है.

Advertisement
Advertisement