scorecardresearch
 

पति से अलग हुईं हॉलीवुड अभिनेत्री केट विंसलेट

टाइटेनिक फेम केट विंसलेट अपनी दूसरे पति से अलग हो गईं हैं.

Advertisement
X

‘टाइटेनिक’ जैसी सुपरहिट फिल्म में मुख्य भूमिका निभा चुकीं मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस केट विंसलेट का अपने पति और फिल्म निर्माता सैम मेंडेस से अलगाव हो गया है.

Advertisement

खबरों के मुताबिक सात साल पुरानी विंसलेट और मेंडेस की विवाहित जोड़ी के अलगाव की घोषणा उनके वकीलों ने की. वकीलों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 34 साल की केट और 44 साल के सैम यह घोषणा करके दुखी हैं कि इस साल की शुरुआत में वे अलग हो गए. केट और सैम ने 2003 में शादी रचायी थी.

फिल्म निर्देशक जिम थ्रिप्लेटोन के बाद सैम विंसलेट के दूसरे पति थे. केट और जिम की शादी भी महज तीन साल ही टिक पायी थी.

Advertisement
Advertisement