‘टाइटेनिक’ जैसी सुपरहिट फिल्म में मुख्य भूमिका निभा चुकीं मशहूर हॉलीवुड एक्ट्रेस केट विंसलेट का अपने पति और फिल्म निर्माता सैम मेंडेस से अलगाव हो गया है.
खबरों के मुताबिक सात साल पुरानी विंसलेट और मेंडेस की विवाहित जोड़ी के अलगाव की घोषणा उनके वकीलों ने की. वकीलों की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि 34 साल की केट और 44 साल के सैम यह घोषणा करके दुखी हैं कि इस साल की शुरुआत में वे अलग हो गए. केट और सैम ने 2003 में शादी रचायी थी.
फिल्म निर्देशक जिम थ्रिप्लेटोन के बाद सैम विंसलेट के दूसरे पति थे. केट और जिम की शादी भी महज तीन साल ही टिक पायी थी.