scorecardresearch
 

बिग बॉस-6 से सुर्खियों में आईं सना खान को मिला हॉलीवुड से ऑफर!

बिग बॉस-6 से सुर्खियों में आईं सना खान को सलमान खान की फिल्म जय हो में भी देखा गया लेकिन इसके बाद वो सिल्वर स्क्रीन और छोटे पर्दे गायब सी हो गईं. सही फिल्म के इंतजार में सना खान गायब हो गईं. लेकिन अब अफवाह ये है कि वो हॉलीवुड का रुख कर रही हैं.

Advertisement
X
सना खान
सना खान

'बिग बॉस-6' से सुर्खियों में आईं सना खान को सलमान खान की फिल्म 'जय हो' में भी देखा गया लेकिन इसके बाद वो सिल्वर स्क्रीन और छोटे पर्दे गायब सी हो गईं. सही फिल्म के इंतजार में सना खान गायब हो गईं. लेकिन अब अफवाह ये है कि वो हॉलीवुड का रुख कर रही हैं.

Advertisement

सूत्रों की माने तो तमिल, तेलुगू और कन्नड़ फिल्में कर चुकीं सना ने हॉलीवुड के एक धारावाहिक निर्देशक के साथ काम करने के लिए हां कर दी है. सूत्र ने बताया कि सना इस सीरियल में रानी की मुख्य भूमिका निभाएंगी, जो तत्कालीन हैदराबाद के शाही समय और जिंदगी से संबद्ध है.

आइटम गानों में नजर आ चुकीं सना अब अपनी भूमिका के लिए तैयारी कर रही हैं. सूत्र ने कहा, 'वह जिम में ज्यादा समय बिता रही हैं.'

Advertisement
Advertisement