scorecardresearch
 

हॉलीवुड डायरेक्टर की फेवरेट इंडियन फिल्म है आमिर खान की ये मूवी

हॉलीवुड डायरेक्टर जेम्स गन से पूछा गया कि उनकी पसंदीदा भारतीय फिल्म कौन सी है? इसका जवाब देते हुए जेम्स ने आमिर खान की बेहद चर्चित क्रिकेट पर आधारित फिल्म का नाम लिया.

Advertisement
X
जेम्स गन और आमिर खान
जेम्स गन और आमिर खान

Advertisement

हॉलीवुड की चर्चित फिल्म सुसाइड स्क्वॉड और गार्डियन्स ऑफ द गैलेक्सी 3 जैसी फिल्मों का निर्देशन करने वाले डायरेक्टर जेम्स गन ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर सवाल-जवाब का सेशन्स किया जहां उन्होंने अपने फैंस के कई सवालों के जवाब दिए. जेम्स ने इसके अलावा अपने अपकमिंग प्रोजेक्टस के बारे में बात की वही उन्होंने अपनी फेवरेट भारतीय फिल्म पर भी अपनी बात रखी.

जेम्स से पूछा गया कि उनकी पसंदीदा भारतीय फिल्म कौन सी है? इसका जवाब देते हुए जेम्स ने आमिर खान की बेहद चर्चित क्रिकेट बेस्ड फिल्म लगान का नाम लिया. बता दें कि आमिर खान की फिल्म लगान साल 2001 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त सफलता हासिल की थी. ये फिल्म आमिर खान और डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर के करियर की सबसे सफल फिल्मों में शुमार किया जाता है. ये फिल्म उस साल भारत की तरफ से ऑफिशियल ऑस्कर एंट्री भी थी.

Advertisement

View this post on Instagram

I’ve agreed to do another #QuarantineWatchParty on Twitter, this one for #GuardiansoftheGalaxyVol2. This Thursday night, 4/23, 6 pm PST/9 pm EST. Who is gonna join? #gotg #marvel #gotgvol2

A post shared by James Gunn (@jamesgunn) on

हॉन्गकॉन्ग की फिल्मों से भी प्रभावित हैं जेम्स गन

जेम्स ने ये भी बताया कि उनकी फिल्मों को सबसे ज्यादा प्रभावित हॉन्ग कॉन्ग की फिल्मों ने किया है. उन्होंने ये भी कहा कि गार्डियन्स ऑफ दि गैलेक्सी का पूरा स्ट्रक्चर हॉन्ग कॉन्ग सिनेमा से ही लिया गया है. उन्होंने अपने फिल्ममेकिंग के प्रोसेस के बारे में भी बात करते हुए कहा, मैं सेट पर जाने से पहले सब कुछ तैयार रखना पसंद करता हूं. मुझे हर शॉट पहले से पता होता है. फिल्म बनाने का आधा तरीका है बैलेंस बनाकर चलना. इसके अलावा आधा तरीका काफी पर्सनल होता है. ये कैरेक्टर्स के बारे में होता है. मैं हमेशा ये देखता हूं कि मेरी फिल्म इमोशनल और लॉजिकल मानकों पर खरी उतरे.

Advertisement
Advertisement