बॉलीवुड की साल 2018 की मच अवेटेड नीरज पांडे की फिल्म इस फ्राइडे रिलीज हो गई है और इसी के साथ हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पैंथर भी रिलीज हुई है. हॉलीवुड फिल्म के सामने मनोज बाजपेयी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की फिल्म टिक पाने में नाकाम रही.
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने ब्लैक पैंथर का कलेक्शन शेयर करते हुए पोस्ट किया कि ब्लैक पैंथर का शॉकिंग बॉक्स ऑफिस कलेक्शन.
Aiyaary Movie Review: मनोज की उम्दा एक्टिंग, कमाल की है फिल्म
#BlackPanther embarks on a TERRIFIC START... Fri ₹ 5.60 cr Nett [includes ₹ 35 lakhs from paid previews on Thu]… Gross BOC: ₹ 7.18 cr. India biz... Note: Hindi + English.
— taran adarsh (@taran_adarsh) February 17, 2018
फिल्म को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं इसी के साथ ब्लैक पैंथर जल्द ही नए रिकॉर्ड भी बनाने वाली है. वहीं नीरज पांडे की फिल्म के आंकड़े अभी सामने नहीं आए हैं लेकिन फिल्म को मिली समीक्षाओं का जिक्र करें तो इसे रेटिंग कुछ खास नहीं मिली है.
1750 स्क्रीन्स पर पूरे देश में रिलीज की गई अय्यारी बॉक्स ऑफिस पर हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पैंथर से पिछड़ती नजर आ रही है. इस फिल्म को 1000 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है.
4 साल गैप से कास्टिंग काउच तक, अय्यारी की एक्ट्रेस ने दिए सवालों के जवाब
दूसरी तरफ 9 फरवरी को रिलीज हुई अक्षय कुमार की फिल्म पैडमैन भी बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है.