scorecardresearch
 

कोरोना वायरस के हाहाकार के बीच वायरल हो रही ये फिल्म, ये है वजह

चीन में फैले कोरोना वायरस के चलते हॉलीवुड की एक फिल्म वायरल हो रही है. जानिए क्या है वजह

Advertisement
X
कंटेजन फिल्म का एक दृश्य सोर्स इंस्टाग्राम
कंटेजन फिल्म का एक दृश्य सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

चीन में फैले कोरोना वायरस ने पिछले कुछ दिनों में पूरी दुनिया में हलचल मचाई हुई है. चीन में इस वायरस से अब तक 170 लोग मर चुके हैं वही सात हजार से ज्यादा लोग इस वायरस से संक्रमित हैं. वहीं भारत में भी कोरोना वायरस के पहले मामले की पुष्टि हो गई है. वुहान से केरल लौटा छात्र कोरोना वायरस से संक्रमित है. इस सबके बीच कई साल पहले रिलीज हुई एक हॉलीवुड फिल्म काफी चर्चा में आ गई है.

साल 2011 में रिलीज हुई इस फिल्म का नाम कंटेजन है. इसे स्टीवन सोडरबर्ग ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में मेट डेमन और ब्रायन क्रैंस्टन जैसे सितारों ने काम किया था. इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया था. 9 साल बाद कोरोना वायरस के चलते ये फिल्म एक बार फिर सिनेप्रेमियों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है और कई प्लेटफॉर्म्स पर वायरल हो रही है.

Advertisement

500 दिनों में फैली ये मूवी दिखाती है कि चीन से अमेरिका तक आया एक वायरस कैसे सिर्फ महीने भर से कम समय में अमेरिका में ही पच्चीस लाख ज़िंदगियां ले लेता है. पूरी दुनिया में तो मौतों की संख्या ढाई करोड़ तक पहुंच जाती है. इस नए वायरस के वैक्सीन की खोज 133वें दिन होती है और 500 दिन बीतते-बीतते ये महामारी खत्म मुश्किल से खत्म हो पाती है.

इस फिल्म के अलावा पिछले साल भी एक मलयालम फिल्म रिलीज हुई थी. इस फिल्म का नाम वायरस था. ये फिल्म एमेजॉन प्राइम पर उपलब्ध है. इस फिल्म का सबजेक्ट निपाह वायरस था जो साल 2018 में फैला था. इस फिल्म में पार्वती, तोवीनो थॉमस और आसिफ अली जैसे सितारे नजर आए थे. इस फिल्म को आशिक अबू ने डायरेक्ट किया था. 

Advertisement
Advertisement