बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत ने जयललिता की बायोपिक 'थलाइवी' के लिए लिए तैयारी शुरू कर दी है. फिल्म में अपने किरदार के लिए कंगना लगातार डांस क्लास जा रही हैं. इसके साथ ही वह तमिल भाषा भी सीख रही हैं. इस बीच फिल्म और कंगना के कैरेक्टर को लेकर प्रोड्यूसर विष्णु इंदुरी ने कई बाते बताईं.
विष्णु इंदुरी ने बताया कि प्री प्रोडक्शन का काम चल रहा है. टीम मैसूर में है और योजना के मुताबिक दिवाली के बाद फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी. प्रोड्यूसर ने कंगना के लुक को लेकर सोशल मीडिया पर जानकारी दी है.
प्रोड्यूसर ने ट्विटर अकाउंट पर लिखा, ''फिल्म में कंगना का चार लुक होगा, जिसमें उन्हें अलग-अलग उम्र में दिखाया जाएगा. कंगना के मेकओवर के लिए हमने हॉलीवुड मेकअप आर्टिस्ट जेसन कोलिंस को हायर किया है.'' जेसन कोलिंस ने हॉलीवुड फिल्म कैप्टन मार्वल, हंगर गेम्स और ब्लेड रनर जैसी फिल्मों में प्रोस्थेटिक्स का काम किया है.
#ThalaiviUpdate: Kangana has four looks spanning different ages in the film and we have roped in Hollywood Make up artist Jason Collins for Kangana's makeover. #Thalaivi #KanganaRanaut
— Vishnu Induri (@vishinduri) September 12, 2019
View this post on Instagram
View this post on Instagram
बता दें कि फिल्म थलाइवी को तमिल, तेलुगू और हिंदी में रिलीज किया जाएगा. इसके अलावा कंगना फिल्म धाकड़ में नजर आएंगी. एक इंटरव्यू के दौरान कंगना ने बताया कि 'मणिकर्णिका' एक पीरियड ड्रामा फिल्म थी. उसके लिए उन्होंने तलवार चलाने की ट्रेनिंग ली थी, लेकिन धाकड़ एक आधुनिक फिल्म है.