scorecardresearch
 

हार्वे विंस्टीन को अरेस्ट करेगी पुलिस, 90 से ज्यादा महिलाओं के यौन उत्पीड़न का आरोप

हॉर्वे विंस्टीन पर 90 से ज्यादा एक्ट्रेस ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. एंजेलिना जोली से लेकर सलमा हायेक तक ने उन पर आरोप लगाए.

Advertisement
X
हार्वे विंस्टीन
हार्वे विंस्टीन

Advertisement

यौन उत्पीड़न जैसे गंभीर आरोपों में फंसे हॉलीवुड प्रोड्यूसर हार्वे विंस्टीन के मैनहट्टन में पुलिस के सामने सरेंडर करने की खबर है.

कानून प्रवर्तन के अधिकारियों ने यह जानकारी दी है. वहीं न्यूजपेपर 'द न्यूयॉर्क टाइम्स' के मुताबिक, विंस्टीन के खिलाफ कई महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. विंस्टीन के गंभीर मामले सामने आने के बाद कई महिलाओं ने #me too कैंपेन के जरिए प्रभावशाली और पावरफुल लोगों द्वारा यौन उत्पीड़न किए जाने की बात को दुनिया के सामने रखा है.

यौन उत्पीड़न के आरोपी इस प्रोड्यूसर को बेचनी पड़ रही प्रॉपर्टी

गिरफ्तारी के पहले हार्वे विंस्टीन ने खुद से ज्यादा अपने परिवार को लेकर चिंता जताई है. एक सूत्र ने 'पीपुल डॉट कॉम' को बताया, "हार्वे स्टैंडर्ड लीगल प्रोटोकॉल का पालन करेंगे. इस दौरान वे अपने आत्मसुधार के प्रति ईमानदार हैं और परिवार, दोस्तों पर भरोसा कर रहे हैं."

Advertisement

सूत्रों ने बताया कि विंस्टीन अभी भी हंसी-मजाक कर रहा है और उसे अपने से ज्यादा परिवार को लेकर चिंता है. आरोपों की लंबी जांच के बाद मैनहट्टन में जांचकर्ता विंस्टीन को शुक्रवार के दिन गिरफ्तार करने की तैयारी कर रहे हैं.

'हार्वे के गुनाहों का अड्डा था कान्स, 21 साल पहले किया था मेरा रेप'

'वेराइटी डॉट कॉम' के मुताबिक, मैनहट्टन जिला अटॉर्नी के कार्यालय द्वारा विंस्टीन को कम से कम एक मामले में जरूर आरोपी बनाए जाने की संभावना है. द न्यूयॉर्क टाइम्स और न्यूयॉर्क डेली न्यूज ने बताया, मामले में यह आरोप शामिल किया जाएगा कि विंस्टीन ने 2004 में ऑडिशन के दौरान लूसिया इवांस का शारीरिक उत्पीड़न किया.

#MeToo: मैं कहती रही पीरियड हैं, फिर भी किया रेप

विंस्टीन पर 90 से ज्यादा महिलाओं ने लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप

बता दें, हॉलीवुड फिल्म निर्माता हॉर्वे विंस्टीन पर 90 से ज्यादा महिलाओं ने यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए हैं. एंजेलिना जोली से लेकर सलमा हायेक तक ने उन पर आरोप लगाए. इसके बाद सोशल मीडिया पर मीटू नाम से एक कैंपेन भी चलाया गया, जिसके तहत हजारों महिलाओं ने अपनी आपबीती सुनाई. 

Advertisement
Advertisement