scorecardresearch
 

जैकलीन की सहूलियत के लिए इंटरनेशनल प्रोजेक्ट के निर्माता शूट की खातिर आए मुंबई

जैकलीन अपनी आगामी पहली ​हॉलीवुड हॉरर फिल्म कर रही है और उसकी शूटिंग पोलैंड में 80 प्रतिशत हो चुकी है. इसका क्लाइमैक्स मलेशिया में शूट करना था पर जैकलिन के व्यस्त शि‍ड्यूल के चलते यह शूट करना मुमकिन नहीं था तो जैकलीन ने लेखक निर्देशक जेम्स सिम्पसन को अपनी परेशानी बताई और फिल्म का बाकी का हिस्सा मुंबई शूट करने को कहा.

Advertisement
X
जैकलीन फर्नांडीस
जैकलीन फर्नांडीस

जैकीन अपनी आगामी पहली ​हॉलीवुड हॉरर फिल्म कर रही है और उसकी शूटिंग पोलैंड में 80 प्रतिशत हो चुकी है. इसका क्लाइमैक्स मलेशिया में शूट करना था पर जैकलिन के व्यस्त शि‍ड्यूल के चलते यह शूट करना मुमकिन नहीं था तो जैकलीन ने लेखक निर्देशक जेम्स सिम्पसन को अपनी परेशानी बताई और फिल्म का बाकी का हिस्सा मुंबई शूट करने को कहा.

Advertisement

फिल्म के निर्माताओं ने जैकलिन यह बात मान ली और पोलैंड में जो सेट लगा था, वह मुंबई के फिल्म सिटी में बनाया गया. यह एक हॉन्टेड हाउस है, जहां फिल्म में जैकलीन के क्लाइमैक्स सीन है. इस फिल्म में जैकलीन सारा फॉर्डिंग नामक सायकॉलॉजी की स्टूडेंड का किरदार निभा रही हैं.

जैकलीन कहती हैं, 'यह मेरा पहला इंटरनेशनल प्रोजेक्ट है और इसके लिए में बहुत चिंतित हूं, क्योंकि मेरे बिना फिल्म का क्लाइमैक्स शूट नहीं होगा. एक ही समय पर एक देश से दूसरे देश सफर नहीं कर सकती. क्योंकि मैं करण जौहर की आगामी फिल्म ब्रदर्स का शूट भी मुंबई में कर रही हूं.'

जैकलीन अगले महीने से दोनों शूट के बीच तालमेल बनाएंगी, इंटरनेशनल फिल्म के निर्माता नवंबर फिल्म को प्रदर्शित करना चाहते हैं और जैकलीन वक्त पर शूटिंग पूरी करना चाहती है.

Advertisement
Advertisement