scorecardresearch
 

हालीवुड गायक ने किया मल्लिका को गाना समर्पित

हरियाणा की माटी से निकली और सेक्स सिंबल के रूप में मशहूर हुई बालीवुड की अदाकारा मल्लिका सेहरावत ने इन दिनों लास एंजिलिस में भी अपने आकर्षण का जलवा बिखेर रखा है.

Advertisement
X

हरियाणा की माटी से निकली और सेक्स सिंबल के रूप में मशहूर हुई बालीवुड की अदाकारा मल्लिका सेहरावत ने इन दिनों लास एंजिलिस में भी अपने आकर्षण का जलवा बिखेर रखा है. आर एंड बी के सुपर स्टार और हालीवुड के गायक उशेर ने अपने गीतों में से एक इस अभिनेत्री को समर्पित करने का फैसला किया है.

लास एंजिलिस का एक रेस्तरां पहले ही अपने एक मिल्कशेक का नाम मल्लिका के नाम पर रख चुका है. मल्लिका अपनी पहली हालीवुड फिल्म हिस्‍स के सिलसिले में इन दिनों लास एंजिलिस में हैं.

ग्रैमी विजेता गायक उशेर से मल्लिका की मुलाकात लास बेस्ट ब्रंच नाम के एक भोजनालय में हुई जहां हरियाणा की छोरी को हालीवुड का गायक बेहद पसंद आया. मर्डर फिल्म की इस अदाकारा ने अपने ट्विटर वेब पेज पर लिखा है उशेर से लास बेस्ट ब्रंच में मेरी मुलाकात हुई. वह बेहद खूबसूरत है. उसने अपना एक गीत मुझे समर्पित करने का वायदा किया है.

मल्लिका अपनी नयी फिल्म को लेकर बेहद रोमांचित है जिसकी शूटिंग लास एंजिलिस में ही होगी लेकिन उसने इस बारे में ज्यादा कुछ नहीं बताया.

Advertisement
Advertisement