scorecardresearch
 

रोल के लिए पूरी छाती पर बनवा लिया हॉलीवुड स्टार ने टैटू, फोटो वायरल

शिया लेबॉफ ने हाल ही में अपनी नई फिल्म के लिए पूरी चेस्ट पर टैटू बनवा लिया है. शिया अपनी अपकमिंग फिल्म टैक्स कलेक्टर के चलते चर्चा में हैं और इस टैटू के सामने आने के बाद फैंस में इस फिल्म को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है.

Advertisement
X
हॉलीवुड एक्टर शिया सोर्स इंस्टाग्राम
हॉलीवुड एक्टर शिया सोर्स इंस्टाग्राम

Advertisement

विश्व सिनेमा में कई सितारे ऐसे हैं जो अपने रोल के लिए किसी भी हद तक गुजर जाते हैं. ऐसे ही एक एक्टर शिया लेबॉफ ने हाल ही में अपनी नई फिल्म के लिए पूरी चेस्ट पर परमानेंट टैटू बनवा लिया है. शिया अपनी अपकमिंग फिल्म टैक्स कलेक्टर के चलते चर्चा में हैं और इस टैटू के सामने आने के बाद फैंस में इस फिल्म को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है.

इस फिल्म में शिया लॉस एंजेलेस के गैंगस्टर क्रीपर का रोल निभा रहे हैं. इस फिल्म को डेविड आयर डायरेक्ट कर रहे हैं. वे इससे पहले भी फिल्म सुसाइड स्क्वाड में जेरेड लेटो के जोकर किरदार के साथ एक्सपेरिमेंट कर चुके हैं. आयर इसके अलावा शिया के साथ फिल्म फ्यूरी में भी काम कर चुके हैं.

डेविड ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैंने अब तक जितने एक्टर्स के साथ काम किया है, उनमें शिया काफी डेडिकेटेड हैं. वे अपने किरदार के लिए हमेशा पूरी तरह से कमिटेड होते हैं. फिल्म फ्यूरी में उन्होंने एक दांत उखड़वा लिया था और इस फिल्म में वे अपनी पूरी छाती पर टैटू बनवा रहे हैं तो वे इस लिहाज से अपने रोल को काफी शिद्दत से निभाते हैं.

Advertisement

View this post on Instagram

🎥🍿🎥Some people ask is #shialabeouf tattoo real??? Yes it’s pretty real we started this back when we where filming the movie 🍿 🎥 holes....on going sessions on this chest piece thanks for the trust on such a meaningful tattoo of your mom and pops stay tuned for the movies this guys got coming this year can’t wait to see much love homie

A post shared by вяуαи яαмιяєz (@bryanramirezart) on

वही शिया के चेस्ट पर टैटू बनाने वाले आर्टिस्ट ब्रायन रामिरेज ने इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर शेयर की है. ब्रायन ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, शिया की परवरिश इकोपार्क में हुई और हॉलीवुड स्टार होने के नाते वे कहीं भी अपने टैटू को बनवा सकते थे.

View this post on Instagram

First thank you god for blessing me wiith the ability to work and do my craft🙏✊🏽i wanted To thank @complex for tagging me in this it really means a-lot to me i have been on this artist journey for quite some time now and bust my chops day in and day out shia grew up in Echopark and came back here to give back to his community by getting this tattoo he could have gone any where but he decided to keep it in the comunity and took his time to work with me and the reservoir thank you for the trust and opportunity 🙏

Advertisement

A post shared by вяуαи яαмιяєz (@bryanramirezart) on

ब्रायन ने आगे कहा लेकिन उन्होंने अपने लोगों और अपने समुदाय को इस काम के लिए चुना और उन्होंने मेरे साथ धैर्य रखा. मैं उनका बेहद शुक्रगुजार हूं कि उन्हें मुझे ये मौका दिया और मुझ पर ट्रस्ट दिखाया. गौरतलब है कि फिल्म टैक्स कलेक्टर में बॉबी सोतो मेन लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा इस फिल्म में जॉर्ज लोपेज, लाना पारिला और एलपिदिया कैरिलो जैसे सितारे भी शामिल हैं.

Advertisement
Advertisement