विश्व सिनेमा में कई सितारे ऐसे हैं जो अपने रोल के लिए किसी भी हद तक गुजर जाते हैं. ऐसे ही एक एक्टर शिया लेबॉफ ने हाल ही में अपनी नई फिल्म के लिए पूरी चेस्ट पर परमानेंट टैटू बनवा लिया है. शिया अपनी अपकमिंग फिल्म टैक्स कलेक्टर के चलते चर्चा में हैं और इस टैटू के सामने आने के बाद फैंस में इस फिल्म को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ गई है.
इस फिल्म में शिया लॉस एंजेलेस के गैंगस्टर क्रीपर का रोल निभा रहे हैं. इस फिल्म को डेविड आयर डायरेक्ट कर रहे हैं. वे इससे पहले भी फिल्म सुसाइड स्क्वाड में जेरेड लेटो के जोकर किरदार के साथ एक्सपेरिमेंट कर चुके हैं. आयर इसके अलावा शिया के साथ फिल्म फ्यूरी में भी काम कर चुके हैं.
डेविड ने एक इंटरव्यू में बताया था कि मैंने अब तक जितने एक्टर्स के साथ काम किया है, उनमें शिया काफी डेडिकेटेड हैं. वे अपने किरदार के लिए हमेशा पूरी तरह से कमिटेड होते हैं. फिल्म फ्यूरी में उन्होंने एक दांत उखड़वा लिया था और इस फिल्म में वे अपनी पूरी छाती पर टैटू बनवा रहे हैं तो वे इस लिहाज से अपने रोल को काफी शिद्दत से निभाते हैं.
View this post on Instagram
वही शिया के चेस्ट पर टैटू बनाने वाले आर्टिस्ट ब्रायन रामिरेज ने इंस्टाग्राम पर उनकी तस्वीर शेयर की है. ब्रायन ने इस तस्वीर के कैप्शन में लिखा, शिया की परवरिश इकोपार्क में हुई और हॉलीवुड स्टार होने के नाते वे कहीं भी अपने टैटू को बनवा सकते थे.
View this post on Instagram
Advertisement
ब्रायन ने आगे कहा लेकिन उन्होंने अपने लोगों और अपने समुदाय को इस काम के लिए चुना और उन्होंने मेरे साथ धैर्य रखा. मैं उनका बेहद शुक्रगुजार हूं कि उन्हें मुझे ये मौका दिया और मुझ पर ट्रस्ट दिखाया. गौरतलब है कि फिल्म टैक्स कलेक्टर में बॉबी सोतो मेन लीड रोल में नजर आएंगे. इसके अलावा इस फिल्म में जॉर्ज लोपेज, लाना पारिला और एलपिदिया कैरिलो जैसे सितारे भी शामिल हैं.